कर्नाटक विधानसभा चुनाव का कल आएंगे नतीजे, कौन मारेगा बाजी कांग्रेस-भाजपा-जेडीएस में से 

39 0

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बुधवार को रिकॉर्ड 73.19 प्रतिशत मतदान के बाद शनिवार को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बुधवार को रिकॉर्ड 73.19 प्रतिशत मतदान के बाद शनिवार को होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चुनाव में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्दारामैया और डी के शिवकुमार के अलावा जनता दल (सेकुलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी का भविष्य तय होगा।

राज्य में विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुआ था। पूरे कर्नाटक में 36 केन्द्रों पर मतगणना कल प्रात: आठ बजे शुरू होगी और दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाने की उम्मीद है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए पूरे कर्नाटक में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। कांग्रेस को 80 और जनता दल सेक्युलर को 37 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 38.04 प्रतिशत वोट मिले थे, इसके बाद भाजपा ने 36.22 फीसदी मत हासिल किये थे। जनता दल सेक्युलर को 18.36 फीसदी मत मिले थे।

भाजपा ने सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बाद पार्टी नेता बी एस येदुयुरप्पा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था, लेकिन विश्वास मत हासिल करने से पहले ही तीन दिनों के भीतर सरकार गिर गयी थी। सरकार बनाने के बावजूद भाजपा बहुमत का आंकड़ा जुटा पाने में असमर्थ रही थी। इसके बाद कांग्रेस-जनता दल सेक्युलर ने मिलकर कर्नाटक में सरकार बनाई थी और कुमारस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री बने थे।

चौदह महीने के भीतर ही हालांकि यह सरकार भी गिर गई थी क्योंकि कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था और सभी भाजपा में शामिल हो गये थे। वर्ष 2019 में हुए उपचुनावों में भाजपा ने 15 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके बाद भाजपा ने फिर सरकार बनाई थी।

एग्जिट पोल में कांग्रेस ने बनाई बढ़त
कर्नाटक में 10 मई के मतदान के बाद आए ज्यादातर चुनाव बाद सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) में कांग्रेस के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने का अनुमान लगाया गया है। ‘इंडिया टुडे-एक्सिस मॉय इंडिया’ और ‘न्यूज 24-टुडेज चाणक्या’ के सर्वेक्षण में कांग्रेस को बहुमत मिलने की भी संभावना जताई गई है। दूसरी तरफ, ‘न्यूज नेशन-सीजीएस’ के एग्जिट पोल में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है।

Related Post

लीना त्रिवेदी ने गुजरात के ग्लोबल आयुर्वेदिक कॉलेज” में छात्रों के लिए प्राकृतिक चिकित्सा और योग के 5 दिवसीय सिद्धांत और अभ्यास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

Posted by - जून 11, 2022 0
राजकोट (गुजरात) ग्लोबल आयुर्वेदिक कॉलेज में प्राकृतिक चिकित्सा योगधाम में चल रहे पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा योग शिविर में लीना…

लालू परिवार के परिसरों पर छापे से नीतीश हैं खुश, तेजस्वी को CM बनाने का दबाव जो टला: सुशील मोदी

Posted by - मार्च 13, 2023 0
पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ‘नौकरी…

बागेश्वर बाबा की शरण में पहुंचा स्टार क्रिकेटर, चरणों में बैठकर लिया आशीर्वाद…देखें तस्वीरें

Posted by - जुलाई 6, 2023 0
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। जिसमे कुलदीप…

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिले नीतीश, बोले- राजनीतिक स्थिति या गठबंधन पर नहीं की चर्चा

Posted by - मई 9, 2023 0
टनायक ने कहा, ‘‘हमने पुरी में भूमि पर चर्चा की और घोषणा की कि ओडिशा सरकार ने बिहार सरकार को…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp