कश्मीर में अब तिरंगा फहर रहा है : रामदास अठावले

34 0

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया महाराष्ट्र में बिहारियों के समर्थन में खड़ी रहती है : रामदास अठावले

बिहार की सभी सीटों पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया का एनडीए को समर्थन : रामदास अठावले

पटना, 23 अप्रैल। केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख रामदास अठावले ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज कश्मीर में तिरंगा लहर रहा है। वहां आतंकवाद करीब -करीब समाप्त हो गया है और पर्यटक आ रहे है। आज लोगों को वहां आरक्षण भी मिलने लगा है।

पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी आज नरेंद्र मोदी को समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारी पार्टी उतनी मजबूत नहीं है फिर भी हमारी पार्टी बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए के समर्थन कर रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजद को अगर सत्ता मिली तो फिर जंगलराज की तस्वीर नजर आएगी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान की पत्नी को तेजस्वी यादव की सभा मे गाली दिलवाई जा रही है। उन्होंने राजद शासनकाल की चर्चा करते हुए कहा कि उस दौर में जातीय नरसंहार आम हो गयी थी। उन्होंने कहा कि जब लालू प्रसाद ही दलित नेताओं को अपमानित करते रहे हैं आज उनके पुत्र और कार्यकर्ता भी वही कार्य कर रहे है।

उन्होंने कहा कि एनडीए के आने के बाद दलितों का विकास हो रहा है। दलितों की हर क्षेत्र में भागीदारी बढ़ी है। राजनीति में भी वे अब ज्यादा संख्या में आ रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि राजद काल मे ही दलितों का नरसंहार क्यों किया गया, यह सबसे बड़ा सवाल है।

आज राजद वाले सबसे बड़ा सामंती वर्ग हैं। राजद समर्पित गुंडे ही आज दलितों का अपमान कर रहे हैं और संविधान बचाने का प्रपंच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने राजनीति का स्तर गिरा दिया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन वाले हार देखकर बौखला गए है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी संविधान बचाने वाले नेता हैं। आज देश मे लोकतंत्र है और इसे मजबूत करने का काम एनडीए कर रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि संविधान कोई नहीं बदल सकता है।

श्री अठावले ने बिहार के लोगों को एनडीए प्रत्याशी को जीताने की अपील करते हुए विश्वास जताया कि बिहार में सभी 40 सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी जीतेंगे।

Related Post

राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में आदर्श को कांस्य पदक, डॉ रणबीर नंदन ने दिया पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि

Posted by - मई 31, 2022 0
पटना. राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता, जो 23 से 30 मई तक आंध्रप्रदेश के राज मुंदरी (ईस्ट गोदावरी डिस्ट्रिक्ट) में आयोजित किया…

जदयू द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ़्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - अप्रैल 28, 2022 0
पटना, 28 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज हज भवन में जदयू द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुये।…

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि का कार्यक्रम आज लोजपा-(रामविलास) में धूमधाम से मनाया गया।

Posted by - फ़रवरी 17, 2024 0
पटना: ( रिपोर्टर,सिद्धार्थ मिश्रा ) इस अवसर पर पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ता ने स्व. ठाकुर के तैल्यचित्र पर…

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पर चर्चा के लिये विधानमंडल के 9 दलों की हुयी बैठक

Posted by - अक्टूबर 3, 2023 0
पटना, 03 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में जाति आधारित…

विधान पार्षद श्री गुलाम गौस द्वारा आयोजित दावत – ए – इफ़्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - अप्रैल 29, 2022 0
पटना, 28 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज विधान पार्षद श्री गुलाम गौस के दक्षिण गाँधी मैदान स्थित…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp