भाजपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल ने आज DGP से की है मुलाकात- नेता प्रतिपक्ष
राहुल सहनी के हत्यारे को गिरफ्तार किया जाय- विजय कुमार सिन्हा
पहली कैबिनेट में 10 लाख लोगों को नौकरी का वादा करने वाले तेजस्वी यादव चुप क्यों, शिक्षक अभ्यर्थियों की जल्द हो बहाली-नेता प्रतिपक्ष
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर के कांटी हत्याकांड में शामिल मंत्री को शीघ्र बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि 9/2/23 को कांटी कोठिया ऐस डेक के पास राहुल सहनी की हत्या की गई। हत्या के विरुद्ध मृतक के पिता श्री लाल बाबू सहनी एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा कांटी थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया जिसे स्वीकार नहीं किया गया। आवेदन में मंत्री एवं अन्य अपराधियों की हत्या में संलिप्तता की चर्चा थी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री के दबाव में थाना अध्यक्ष द्वारा शव देने के नाम पर सादे कागज पर अंगूठा भी लगवाया गया। अफसोस की बात यह कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं गई। मृतक के परिवार पर आवेदन वापस लेने का दबाव मंत्री के समर्थकों द्वारा दिया जा रहा है। वापस नहीं लेने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सदन में घोषणा के बाद भी मंत्री की भूमिका की न तो जांच हुई और न ही कोई कार्रवाई की गई।
श्री सिन्हा ने कहा कि इस मामले में मंत्री पर कार्रवाई हेतु भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज डीजीपी से मुलाकात की। उक्त प्रतिनिधि मंडल में श्री तारकिशोर प्रसाद पूर्व उपमुख्यमंत्री, रेणु देवी पूर्व उपमुख्यमंत्री, जनक सिंह मुख्य सचेतक, श्री राम सूरत राय,श्री विनोद नारायण झा, श्री अरूण कुमार सिन्हा,श्री प्रेम कुमार,श्री रामप्रीत पासवान,श्री जीवेश कुमार, एवं श्री संजय सरावगी स०वि०स० भी सम्मिलित थे।
श्री सिन्हा ने धरना पर बैठ शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग का समर्थन किया है. साथ ही सरकार से मांग की है कि इन्हें जल्द से जल्द नियुक्त किया जाए। पहली कैबिनेट में पहली दस्तखत से 10 लाख लोगों को नौकरी का वादा करने वाले तेजस्वी यादव अब अपनी चुप्पी साध लिए हैं और कुछ नहीं बोल रहे हैं।
हाल ही की टिप्पणियाँ