कार्तिक पूर्णिमा से शुरू होने वाला एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला ऐतिहासिक सोनपुर मेला का शुभारंभ हो गया है.

76 0

इस मेला को हरिहर क्षेत्र मेला के नाम से भी जाना जाता है. वैशाली जिले के सोनपुर में लगने वाले इस ऐतिहासिक मेला का अपना एक अलग ही पहचान है जिसमें देश के अलग अलग हिस्से समेत विदेशों से भी लोग घुमने आते हैं. हाथी और घोड़े की खरीद बिक्री के लिए प्रसिद्द सोनपुर मेले में राज्य सरकार की तरफ से कारोबारियों को कई तरह की सुविधाएँ भी दी जाती है वहीँ मनोरंजन की भी व्यवस्था की जाती है जिसमें बिहार की लोक नृत्य, लोक गायन समेत बिहार की अद्भुत कला और संस्कृतियों को प्रदर्शित करता है. कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो वर्षों से ऐतिहासिक सोनपुर मेला का आयोजन नहीं किया जाता था जबकि इस वर्ष कोरोना में कमी के बाद मेला के आयोजन की स्वीकृति मिली और एक बार फिर से ऐतिहासिक मेला अपने नए रंग में जम गई है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग भी सोनपुर मेला के दौरान कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. मामले में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद ने बताया कि सोनपुर मेला के दौरान विभाग की तरह से कई प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को लोकनृत्य एवं सुगम संगीत का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें मगध संगीत संस्थान पटना की टीम, लोक नृत्य प्रस्तुत करेगी साथ ही पटना के अमर आनंद, प्रिया राज, झारखंड की मृणालिनी अखौड़ी एवं महाराष्ट्र के नितेश रमण एवं टीम अपनी प्रस्तुती देंगे. इसके साथ 12 नवंबर को पटना की पल्लवी विश्वास अपनी टीम के साथ नृत्य नाटिका की प्रस्तुती देंगी साथ ही पटना की रेखा झा, राजू मिश्रा एवं मुंबई की देवी अपनी टीम के साथ लोक गायन की प्रस्तुती देंगी.

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद ने बताया कि 17 नवंबर को विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोक नृत्य, लोक गायन, एवं हास्य कवी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें पन्त की जन चेतना लोक कल्याण समिति की टीम, दिघवारा छपरा के महेश प्रसाद साह उर्फ़ महेश स्वर्णकार, भागलपुर के कृष्णा क्लब की टीम, पटना के कमलेश कुमार सिंह अपनी प्रस्तुती देंगे वहीँ विराट हास्य सम्मलेन में पद्मश्री सुनील जोगी, प्रमोद पंकज, अनिल चौबे, सुदीप भोला एवं डॉ भुवन मोहिनी समेत अन्य हास्य कवि भाग लेंगे और मेला में आये दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 18 नवंबर को सारण के उदय नारायण सिंह की टीम सारण गाथा एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगे तो साथ ही पटना के धर्मेंद्र कुमार और कुमारी राज लोक गायन करेंगे जबकि पटना के कल्याणी लोक कल्याण समिति की टीम लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे जबकि बॉलीवुड के कलाकार पद्मिनी कोल्हापुरी, और जूनियर अमिताभ बच्चन के नाम से प्रसिद्द शशिकांत पेडवाल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और अपनी प्रस्तुती देंगे. वहीँ 19 नवंबर को भी लोकनृत्य, लोक गायन और कत्थक नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें माँ तारा संगीत कला केंद्र की टीम, गोविन्द बल्लभ, लावण्या राज प्रस्तुती देंगे जबकि मुंबई के कलाकार ममता जोशी सूफी गायन करेंगी.

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद ने बताया कि विभाग की तरफ से इसके साथ ही 20, 24, 26, 27 नवंबर, 01, 03, और 05 दिसम्बर को भी विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें लोक नृत्य, लोक गायन, बॉलीवुड कार्यक्रम समेत भजन, सूफी गायन, लाफ्टर शो एवं स्थानीय कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी

Related Post

मुख्यमंत्री के समक्ष जे०पी० गंगा पथ परियोजना के विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण से संबंधित पथ निर्माण विभाग ने दी प्रस्तुति

Posted by - अगस्त 21, 2023 0
मुख्यमंत्री ने अपराह्न में किया परियोजना का स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश पटना, 21 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री…

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों एवं देशवासियों को महावीर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं

Posted by - अप्रैल 13, 2022 0
पटना, 13 अप्रैल 2020 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने महावीर जयंती पर भगवान महावीर को नमन करते हुये राज्यवासियों…

नेता प्रतिपक्ष ने राज्यवासिओं को बिहार दिवस की बधाई एवम सुभकामनाएँ दी

Posted by - मार्च 21, 2022 0
पटना 21-3-3022: नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार दिवस के अवसर पर राज्यवासिओं को हार्दिक बधाई एबम सुभकामनाएँ…

पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ का स्थापना दिवस समारोह सह 43 वां वार्षिक सम्मेलन  आइ एम ए हॉल गांधी मैदान में आयोजित किया गया

Posted by - अगस्त 21, 2022 0
इस अवसर पर संघ के महासचिव नंदकिशोर दास ने बिहार राज सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया ,  निगम के…

प्रख्यात साहित्यकार ममता मल्होत्रा द्वारा बाहर से आए सभी कवियों को सम्मानित किया गया

Posted by - नवम्बर 25, 2022 0
लिट्रा पब्लिक स्कूल, पाटलिपुत्र कॉलोनी पटना के प्रांगण में, सामयिक परिवेश के तत्वधान में प्रख्यात साहित्यकार ममता मल्होत्रा मैम द्वारा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp