कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरी : रामचंद्र प्रसाद सिंह

55 0

पटना: केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका अहम होती है। इसलिए दल में उनका सम्मान सर्वोपरी है।   इससे दल आगे बढता है। वे शनिवार को पूर्व में घोषित कार्यक्रम सरकार के कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने के लिए भ्रमण कार्यक्रम के तहत पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान श्री सिंह का भोजपुर व रोहतास जिले में सैकड़ों जगहों पर जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने रोहतास के विक्रमगंज में जदयू की प्रदेश महासचिव अरुणा देवी के रिटेल माॅल का भी उद्घाटन किया।

जदयू में कोई विवाद नहीं, पार्टी एकीकृत :आरसीपी सिंह

पटना: पत्रकारों के द्वारा दल में खींचतान पर विराम लगाते हुए केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जदयू संगठन में कोई विवाद नहीं है । हम सब के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उमेश कुशवाहा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं । मुख्यालय के पदाधिकारियों के द्वारा कार्यकर्ताओं को समय समय दिशा निर्देश मिलते रहता है  । उन्होंने कहा कि जदयू का पूरा नाम जनता दल यूनाइटेड है और नाम के अनुसार ही पार्टी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकीकृत है)

इस दौरान श्री सिंह ने कहा  कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नारी सशक्तिकरण के लिए बहुत काम किये जिसका फलाफल धरातल पर दिख रहा है आज महिलाएं सरकारी नौकरी में ही नहीं व्यापार में भी आगे बढ़ रही है। इसको बरकरार रखने के लिए जरूरी है कि जदयू के कार्यकर्ता सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में मददगार बनें।

इस दौरान उनके साथ सभी जगहों पर चलने वालों मे शिक्षाविद डा.कन्हैया सिंह,प्रवक्ता डा अजय आलोक,प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, परमहंस कुमार, विपिन यादव, चन्दन सिंह, अभय कुशवाहा, धर्मेंद्र सिंह, अमरेश चौधरी जिला अध्यक्ष कैमूर इशरार खान,रोहतास जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा,महिला नेत्री डा.ललिता, सुषमलता कुशवाहा, सविता नटराज, पूर्व एमएलसी राधाचरण सेठ युवा अध्यक्ष भोजपुर चीकू सिंह,सासाराम रविरंजन सिंह,अभिषेक पटेल कोवाथ,युवा अध्यक्ष रोहतास अभिषेक पटेल, स्वर्ण प्रकोष्ठ  अध्यक्ष नीतीश टनटन, पूर्व युवा अध्यक्ष प्रदेश श्याम पटेल, पूर्व अति पिछड़ा दक्षिण बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण चंद्रवंशी,पूर्व छात्र प्रदेश अध्यक्ष शादाब आलम,लोक सभा प्रभारी अमर सिन्हा,भागीरथ कुशवाहा,  मनीष यादव पूर्व विधानसभा प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह,अरबिंद घोष,समाज सुधार सेंनानी अध्यक्ष जीतेन्द्र नीरज,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अतिपिछड़ा संतोष महतो,हिमराज राम, व्यवसायिक प्रकोष्ठ केपूर्व प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र  विभूति, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सेवादल सनी पटेल, खेलकूद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा सहित सैकड़ों साथी मौजूद रहे  ।

Related Post

जब तक मुआवजा, माफी और जहरीली शराब से हुई मौत की जिम्मेवारी तय नहीं, तब तक कैसा समाधान?- विजय सिन्हा

Posted by - जनवरी 9, 2023 0
* लाशों की ढेर पर बिहार का पुलिस महकमा बना अरबपति, सीएम इसकी भी करें समीक्षा * विगत 17 वर्षों…

मिशन60 का पहला भाग पूरा किये बिना दूसरा भाग लॉन्च करने की घोषणा हास्यास्पद.विजय कुमार सिन्हा

Posted by - मार्च 26, 2023 0
सरकारी अस्पतालो में सुबिधा का घोर अभाव चिंताजनक, *महालेखाकार द्वारा राज्य की वदतर स्वास्थ्य सेवा का खुलासा 26 मार्च2023पटना विहार…

सीतामढ़ी में स्थित मां सीता की जन्मस्थली को भव्य स्वरूप देगी मोदी सरकार:अरविन्द सिंह

Posted by - फ़रवरी 5, 2022 0
पटना, 5 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि सीतामढ़ी में स्थित…

सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों की सदन में उपेक्षा लोकतंत्र के लिये अशुभ – विजय कुमार सिन्हा

Posted by - मार्च 28, 2023 0
औपचारिकता के लिए सदन चलाना संविधानिक प्रावधानों के साथ छेड़छाड़- विजय कुमार सिन्हा 28 मार्च 2023 पटना बिहार विधानसभा में…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp