बिक्रम विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने “यू-हम फाउंडेशन” के तत्वाधान में आयोजित “कृषि कल्याण यात्रा” के अंतिम दिन, टील्लूचक (अमवा सिकरिया) में महिला कृषि उद्यमियों के साथ बैठक कर उन्हें संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये सभी महिला उद्यमी “घरेलू उद्योग” संलग्न हैं, जो अपने घरों में सत्तू, बेसन और पापड़ बनाकर, उसका पैकेजिंग करके स्थानीय बाजारों में बिक्री करती हैं। इस बैठक डॉ० प्रियदर्शिनी के साथ उपस्थित एक्सपर्ट पैनल कृषि उद्यमी रोहित राहुल एवं व्यंकटेश कुमार तथा समाजसेवी अमित कुमार जी के साथ इन महिला उद्यमियों ने अपने कार्य में आ रही चुनौतियों, जैसे उत्पाद गुणवत्ता, पैकेजिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग और बिक्री आदि, को साझा किया। डॉ० प्रियदर्शिनी ने बताया कि एक्सपर्ट पैनल ने इन महिला उद्यमियों की चुनौतियों को नोट किया तथा जल्द ही एक एक कर इसके समाधान की कोशिश करने का वादा किया।
डॉ० प्प्रियदर्शिनी ने आगे बताया कि बिकर्मा विधानसभा की इन मेहनती और प्रगतिशील महिला उद्यमियों से मिलकर हमें अपार हर्ष हुआ तथा सकारात्मक ऊर्जा एवं प्रेरणा मिली। मेरी कोशिश होगी इन्हें जरूरी सरकारी या गैर सरकारी सहायता उपलब्ध करवाकर इनके समूह को संगठित घरेलू उद्योग के रूप में विकसित की जाए।
बैठक में यू हम फाउंडेशन की तरफ से डॉ प्रियदर्शिनी के साथ रोहित राहुल, व्यंकटेश कुमार, अमित कुमार, सुमित कुमार, रजनीश कुमार, पप्पू कानू, राजेश कुमार तथा मृगेंद्र कुमार उपस्थिति थे। साथ ही इस बैठक में महिला उद्यमी रीना देवी, रेखा देवी, सुनैना देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, सियामानी देवी, उषा देवी, प्रभा देवी, लीलावती, पन्ना देवी, शोभा देवी, ममता देवी, मीना देवी और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ