भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता की जीत सुनिश्चित- प्रिंस राज पासवान।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने आज दिनांक 01 दिसम्बर 2022 गुरूवार को वैशाली सांसद, रालोजपा केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष वीणा देवी एवं दलित सेना तथा पार्टी के दर्जनों नेता और कार्यकर्ताओं के साथ कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता के पक्ष में कई इलाकों में जनसंपर्क एंव चुनाव प्रचार अभियान चलाया, इस दौरान प्रिंस राज ने कुढ़नी प्रखण्ड के ग्राम केरमाडीह के मुखिया मुकेश पासवान के साथ, तुर्की एवं सुस्ता माधोपुर गाँव एवं अन्य गाँवों में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया। अपने जनसंपर्क अभियान में प्रिंस राज ने आम मतदाओं से इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता को समर्थन और वोट देने का अपील किया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी लगातार कुढ़नी उपचुनाव को लेकर तथा भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता की जीत को सुनिश्चित कराने के लिए कुढ़नी का दौरा कर रहे हैं आज कुढ़नी में प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने अलग-अलग गांवों में बैठक की और बैठकों के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारों को रोजगार देने और पलायान की समस्या को रोकने के लिए जो काम राज्य सरकार को करना चाहिये इसके लिए कोई भी ठोस कदम और मजबूत निर्णय किसी मुख्यमंत्री ने आज तक नहीं उठाया। प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने आगे कहा कि कुढ़नी के लोग पूरी मजबूती से एनडीए को वोट करेगंे, कुढ़नी और बिहार के लोग काफी जागरूक हैं अपने एक-एक वोट का कीमत यहां के लोग समझते हैं। केन्द्र की एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास के साथ काम करती है,
उन्होनें कहा कि कुढ़नी विधानसभा में जो माहौल देखने को मिल रहा है निश्चित रूप से यहां भाजपा की जीत होगी इस उपचुनाव में यहां के मतदाता जात-पात, धर्म और मजहब से उपर उठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के काम और उनके स्वच्छ एवं इमानदार छवि के नेता के नाम पर वोट करेगी। प्रधानमंत्री के नाम पर कुढ़नी के सभी मतदाता एकजुट है, केदार गुप्ता को अपार जनसमर्थन मिल रहा है यहां युवाओं और महिलाओं में गजब जोश देखने को मिल रहा है भरपुर जोश के साथ चुनाव के दिन यहां के सारे मतदाता नरेन्द्र मोदी और एनडीए के उम्मीदवार केदार गुप्ता के पक्ष में वोट करेगें अलग-अलग पंचायतों में पासवान और दलित मतदाताओं ने भी प्रिंस राज को यह पूरा भरोसा और विश्वास दिलाया कि उनलोगों का समर्थन और मत भाजपा उम्मीदवार को ही मिलेगा। आज प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के साथ छात्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव, दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष बिटू गुप्ता, पूर्व पार्षद रविन्द्र पासवान, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष डाॅ स्मिता शर्मा, कल्पना शर्मा, रालोजपा के मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, पूर्व पार्षद रविन्द्र पासवान, हरेन्द्र पासवान, अवधेश पासवान, छोटे लाल गुप्ता, चंदन गाँधी, प्रकाश कुमार चंदन, दशरथ पासवान सहित सैकड़ों पार्टी एवं दलित सेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ