कुशल युवा कार्यक्रम के 7वीं वर्षगाँठ पर लिया जाएगा संकल्प

138 0

आस्ट्रिक – सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस खाजपुरा, पटना

  • कुशल युवा प्रोग्राम के तहत इस साल दोगुने युवाओं को दी जाएगी तकनीकी शिक्षा
    पटना,

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में ‘बिहार कौशल विकास मिशन’ के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के 7वीं वर्षगाँठ सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, ज्ञान भवन में आयोजित होना है, जिसकी तैयारी को लेकर प्रदेश एवं जिला कार्य समिति की संयुक्त बैठक सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस खाजपुरा में किया गया। कुशल युवा कार्यक्रम की 7वीं वर्षगाँठ के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में यह संकल्प लिया जाएगा की बिहार के युवाओ को तकनिकी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व पटल पर लाने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम किया जायेगा, जिससे सरकार के लक्ष्य को पूरा किया जा सके । इसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा चुका है एवं उपमुख्यमंत्री, श्रम विभाग के मंत्री, मुख्य सचिव और प्रधान सचिव को आमंत्रित करना है ।
विदित हो कि प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास और रोजगार से जोड़े जाने के लिए श्रम संसाधन विभाग, बिहार के तहत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन निरंतर क्रियाशील है| बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जो श्रमिकों, युवाओं और पूर्व से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत वैसे कामगार जो काम तो जानते हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हैं उनको विशेष पहचान दिए जाने और प्रमाणीकरण को लेकर भी प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है|
राज्य के युवा जो अन्य प्रदेशों में कार्य करने या भविष्य में अपने बेहतर जीविकोपार्जन के लिए जाना चाहते हैं सरकार उनके कौशल विकास और क्षमतावर्धन के लिए प्रत्येक प्रखंड में कौशल विकास केंद्र की स्थापना कर प्रशिक्षण कार्य करवा रही है|
पटना में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में केवाईपी (कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर) ऑनर्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक, प्रभात कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी।
के.वाई.पी. सेंटर ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह बिहार सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके तहत एक करोड़ युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने का लक्ष्य रखा गया है। अबतक 21,54,804 लाख युवा इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षत हो चुके हैं। इस साल ज्यादा से ज्यादा युवाओ को इसका लाभ मिल सके इसके लिए संकल्प लिया जायेगा, ताकि सरकार के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। संवाददाता सम्मेलन में एसोसिएशन के महासचिव -डॉ हिमराज सिंह, कोषाध्यक्ष – अंबुज कुमार, उपाध्यक्ष- आशुतोष कुमार तिवारी, जितेंद्र तिवारी, संयुक्त सचिव- शायरीन एरम , संयोजक – अमोद कुमार सिंह, संजय कुमार, प्रदीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Post

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने अमर शहीद जुब्बा सहनी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted by - मार्च 11, 2023 0
राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज अमर शहीद जुब्बा सहनी जी की पुण्यतिथि के…

विधानसभा में 20,531 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पेश, समग्र शिक्षा अभियान पर 4441 करोड़, पटना मेट्रो रेल परियोजना पर 1 हजार करोड़ होंगे खर्च,

Posted by - नवम्बर 29, 2021 0
पटना। सोमवार को बिहार विधानमंडल का शीतकालीन शुरू हो गया है। पहले दिन विधानसभा में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 20,531 करोड़…

14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे जदयू MLC राधा चरण शाह, धनशोधन के मामले में हुई थी गिरफ्तारी

Posted by - सितम्बर 15, 2023 0
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि आरा में शाह के परिसर में तलाशी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने…

मुख्यमंत्री ने ललित भवन में स्व० ललित नारायण मिश्र जी की प्रतिमा का किया अनावरण,

Posted by - जनवरी 31, 2023 0
बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड, पटना के कार्यालय परिसर तथा प्रशासनिक भवन का भी किया उद्घाटन पटना, 31 जनवरी 2023…

उत्तरकाशी टनल में फंसे बिहार के 5 मजदूरों को लेकर बोले PK- देश में दुर्घटना कहीं भी हो, उसमें मरने वाला बिहार का ही बेटा

Posted by - नवम्बर 24, 2023 0
मधुबनी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के निर्माणाधीन सिल्क्यारा टनल में 12 दिनों से फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू का काम अभी जारी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp