दिनांक 25/03/2022 को बिक्रम विधानसभा के खजुरी पंचायत के खजुरी गांव और देवरा पंचायत के सोना गांव में “यू – हम फाउंडेशन” के तत्वाधान में बिक्रम विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी के नेतृत्व में “कृषि कल्याण यात्रा” के तहत किसानों की साथ बैठक की गई।
डॉ० प्रियदर्शिनी ने बताया कि आज की बैठक में तीनों पंचायतों में 5 से 7 किसानों की एक “कृषि कल्याण समिति” बनाई गई है। इस समिति को 15 अप्रैल 2022 तक 15 से 20 किसानों की टीम तैयार करने के बाद अगली बैठक का दिन और समय तय करना है। फिर अगली बैठक में हम आपसी सहमति से दो उत्पाद तय करके उसको उपजाने, प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग, मार्केटिंग और बिक्री पर कार्य योजना बनाएंगे।
बकौल डॉ० प्रियदर्शिनी, चुकी बिक्रम विधानसभा एक कृषि प्रधान क्षेत्र है, अतः यहां कृषि को उद्योग में तब्दील करना पड़ेगा तभी किसान आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकते हैं। इसके लिए जरूरी है किसानों को क्रॉपिंग पैटर्न बदलने की, सामुदायिक कृषि की ओर बढ़ने की तथा कमर्शियल फार्मिंग करने के लिए खुद को तैयार करने की। उन्होंने कहा कि यह कृषि कल्याण यात्रा का मूल उद्देश्य है किसानों की राय जानकर उन्हें इस दिशा में बढ़ने के लिए जागरूक और प्रेरित करने की तथा जो भी उचित सरकारी – गैरसरकारी सुविधा उपलब्ध हो सकती है, उसे मुहैया कराने की कोशिश करने की।
बैठक में Yu-Ham Foundation की तरफ से डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी जी के साथ अमित कुमार, सुमित कुमार, रोहित कुमार, व्यकटेश जी, राजेश जी, मृगेंद्र कुमार जी उपस्थित थे। साथ ही सभी पंचायतों के किसान भाई और बहनें उपस्थित रहे।
हाल ही की टिप्पणियाँ