पटना: राजधानी के राजीव नगर शिव फाउन्डेशन, हाल मे रविवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर PRERNA TRUST की ओर से पधारो मारो देश (दहेज लेना एक अपराध विषय पर जागरुकता अभियान चलाया गया।
मौके पर बतौर अतिथि के रुप मे वरुण संयोजक बीजेपी कला संस्कृति प्रकोष्ठ, विनय पाठक, रंजीत कुमार, संयोजक नीता सिन्हा आदि ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। साथ ही गणेश वंदना व राधा – कृष्ण का भजन गाकर किया गया।
इस दौरान उपस्थित वक्ताओ ने कहा कि आज के दौर मे लडकी के पिता अच्छा लडका(सरकारी सेवा/नौकरी/पेशा) को अपनी बेटी की शादी के लिए ढुढता है, तो उसे 50-60 लाख रुपया भी दहेज मे देना पडता है, इससे भष्टाचार का बढावा मिलता है। ऐसे पिता अपनी बेटी की शादी के लिए घुस भी लेते है। लेकिन जिसके पास दहेज देने के लिए रुपये नही है, उसे बेटी की ब्याहने मे काफी कष्ट होता है। आज भी कही कही से सुनने को मिलता है कि दहेज दानवो ने विवाहिता को मार डाला।
ऐसे मे उस माता पिता को काफी कष्ट होता और उसे यह पीडा सहना होता है। दुखद घटना होता है। ऐसे मे हम समाज मे जागरुकता फैलाने की जरुरत है।कहा कि बिहार सरकार ने (दहेज लेने व देने) वालो पर कानूनी कारवाई की कानून बनाई है।
इस कानून को हमलोगो उस रास्ता पर लोगो के बीच जागरुकता फैलाएगे। सामाजिक कुरीति को हमलोग हटाने के लिए संकल्पित होगे बोले, सभी से निवेदन है कि न दहेज लेगे न देगे। दहेज अभिशाप है।
इस दौरान सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि हमलोग आज इस मंच से पण लेते है कि न दहेज लेगे न दहेज देगे और वैसी शादियो मे शरीक नही होगे। जिसमे दहेज लिया या दिया जा रहा हो। साथ ही कहा कि कोई लाचार है तो उसकी बेटियो की शादिया कराएगे।
मौके पर सागरिका varma, रिया सिहं, रोशन कुमारी, शशाकं शेखर सिहं आदि मौजूद थे।एक बिहारी सौ पर भरी का क्राउन कोमल सोनी ( फैशन डिजाइनर) को दिया गया
हाल ही की टिप्पणियाँ