केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 मार्च को ओबीसी महासम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे : संगम लाल गुप्ता

77 0

प्रधानमंत्री जी ने शोषितों, वंचितों को बढ़ाने का काम किया : संगम लाल गुप्ता

  ________________________________

पटना, 4 मार्च। भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा 9 मार्च को पटना के पालीगंज में ओबीसी महासम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह जी होंगे।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह यूपी प्रतापगढ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस महासम्मेलन को लेकर ओबीसी मोर्चा की आज एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे महासम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की गई।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी जी की सरकार ने ओबीसी के सपनो को साकार किया है। उन्होंने कहा कि सराकर ने समाज के पिछड़े पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की गई जिसके लिए राजनीतिक भागीदारी भी बढ़ाई गई।

उन्होंने कहा कि कि यह काम पहले भी हो सकता था, लेकिन नहीं किया गया। जब गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना तब गरीबों की चिंता की गई।

उन्होंने कहा कि परिवारवाद की पार्टियां देश को खोखला करना चाहती हैं। उन्हे देश की नहीं अपने परिवार और पार्टी की चिंता रहती है। भाजपा लोगों के उत्थान के लिए काम करती है।

श्री गुप्ता ने कहा कि नीट, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय सहित कई संस्थानों में ओबीसी छात्रों को आरक्षण दिया गया।

इस प्रेस वार्ता में ओबीसी के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद, प्रदेश अध्यक्ष बलराम मंडल, प्रदेश प्रभारी अचल पटेल, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया, मुकेश पटेल, साहेब कुमार साह और भाजपा प्रदेश के मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू उपस्थित रहे।

इससे पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई ।

इस बैठक की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष बलराम मंडल ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता एवं राष्ट्रीय मंत्री निखिल आनंद, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी अचल सिन्हा, भाजपा दक्षिण बिहार संयोजक अनिल शर्मा भी उपस्थित रहे।

Related Post

मुख्यमंत्री ने बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 के प्लेनरी सेशन का किया उद्घाटन

Posted by - दिसम्बर 14, 2023 0
पटना, 14 दिसम्बर 2023 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित ज्ञान भवन में बिहार…

मोदी के आने के बाद कबूतर उड़ाने के दिन चले गए, बाज उड़ाने के दिन आए-सुधांशु त्रिवेदी

Posted by - जनवरी 11, 2024 0
पटना, 11.01.2024 भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित ‘हमारे सपनों के भारत’ विषयक परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए भाजपा…

‘विकसित भारत संकल्प पत्र’ के लिए सुझाव आमंत्रित करने को लेकर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक

Posted by - मार्च 17, 2024 0
बिहार में 9 करोड़ से ज्यादा लोगों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड : सम्राट चौधरी बिहार के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों…

धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन की तैयारियां अंतिम चरण में: 13 से 17 मई तक होगी कथा, जानें किस दिन निकालेंगे पर्ची

Posted by - मई 7, 2023 0
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम पटना शहर के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में है, जिसमें बागेश्वर धाम के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp