केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार दो दिवसीय बिहार यात्रा पर 

100 0

नमामि गंगे, भारतीय नव वर्ष तथा विकास के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे

पटना/बक्सर, 31 मार्च 2022

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी चौबे बिहार के दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार देर रात पटना पहुंचेंगे। वे शनिवार और रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार 1 अप्रैल को देर रात श्री चौबे दिल्ली से पटना पहुंचकर बक्सर के लिए रवाना हो जाएंगे। शनिवार 2 अप्रैल को रामरेखा घाट, बक्सर स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में सुबह 5:30 से 7:30 तक गंगा स्वच्छता अभियान में श्रमदान करेंगे। वहीं स्कूली छात्रों को स्वच्छता का संकल्प दिलाएंगे और उनके साथ योगाभ्यास करेंगे। इसके उपरांत रामेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में श्री चौबे वृक्षारोपण करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान बक्सर जिला प्रशासन के पदाधिकारी गण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नगर परिषद के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी, नमामि गंगे से संबंधित पदाधिकारी, भारतीय खाद्य निगम के जिला स्तरीय अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी एवं अन्य संबंधित वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

प्रातः 11 बजे जिला अतिथि गृह बक्सर में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे जिला प्रशासन, नगर परिषद, नमामि गंगे, जिला भारतीय खाद्य निगम के जिला स्तरीय अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी एवं वन एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बक्सर चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। 12:00 बजे वे ग्राम बैरी, बक्सर इटाढी पथ पर केंद्रीय भंडारण निगम द्वारा निर्माणाधीन साइलो गोदाम का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3:00 से 5:00 तक विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

शाम 6:00 बजे श्री चौबे भारतीय नववर्ष के अवसर पर आयोजित गंगा श्रृंगार पूजन एवं आरती में सम्मिलित होंगे। रामेश्वर नाथ मंदिर में आयोजित संध्या आरती एवं भोग वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा वृंदावन की टोली द्वारा आयोजित लट्ठमार पुष्प वर्षा एवं झांकी प्रस्तुति कार्यक्रम में भाग लेंगे

केंद्रीय मंत्री श्री चौबे रविवार 3 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे भारतीय नववर्ष के अवसर पर भगवान वामन के मंदिर परिसर में वृक्षारोपण एवं हवन पूजा करेंगे। इसके उपरांत 11 बजे भारतीय नववर्ष के अवसर पर रामलीला मंच, किला मैदान,बक्सर में आयोजित चैत महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Related Post

अनंतनाग में हुये आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव की हत्या पर मुख्यमंत्री मर्माहत

Posted by - अक्टूबर 17, 2021 0
मुख्यमंत्री ने राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये देने की घोषणा…

पत्रकार हत्याकांड पर बोले ललन सिंह- जो हत्यारे हैं, वह जल्द पकड़े जाएंगे…

Posted by - अगस्त 18, 2023 0
अररिया में पत्रकार की हत्या को लेकर जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि जो हत्यारे हैं,…

पटना में दर्दनाक सड़क हादसा बेकाबू हाइवा ने जिप्सीव को रौंदा; 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

Posted by - जनवरी 4, 2022 0
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बेकाबू हाइवा ने पेट्रोलिंग कर रही गर्दनीबाग पुलिस की जिप्‍सी को रौंद दिया. वहीं, हाइवा की…

शरद यादव ने समाजवाद के सिद्धांत को कभी नहीं छोड़ाः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 13, 2023 0
पटना। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद…

बिहार में 5410 नये कोरोना संक्रमित मिले, एक्टिव मरीज 35 हजार से अधिक

Posted by - जनवरी 16, 2022 0
बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसमे भी फुलवारी व दानापुर के ग्रामीण इलाको…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp