भागलपुर/बांका, 23 अप्रैल 2022
केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन और उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे दो दिवसीय बांका यात्रा पर रविवार 24 अप्रैल को भागलपुर–बांका पहुंचेंगे। इस दौरान श्री चौबे विभिन्न सामाजिक प्रशासनिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश ने बताया कि रविवार सुबह 10:00 बजे भाजपा कार्यालय कहलगांव में श्री चौबे भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनके समस्याओं से अवगत होंगे। इसके बाद वे एनटीपीसी के वरीय अधिकारियों के साथ फ्लाई एस के प्रबंधन और लोक कल्याण संबंधी मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे और एनटीपीसी का भ्रमण भी करेंगे। जिलाधिकारी भागलपुर, क्षेत्रीय वन संरक्षक भागलपुर, वन प्रमंडल पदाधिकारी भागलपुर, जिला विकास आयुक्त, एनटीपीसी के निदेशक, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय रांची के वरीय अधिकारीगण एवं राज्य स्तरीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग के पदाधिकारीगण श्री चौबे के साथ उपस्थित रहेंगे।
दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्री चौबे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम 5:00 बजे हॉट रोड कहलगांव में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सोमवार 25 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री श्री चौबे सुबह 8 बजे बाबू टोला आर् एस के स्कूल के समीप बांका में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 8:30 बजे वे स्थानीय प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे। 9:00 बजे वे बांका जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ जलपान करते हुए समाहरणालय बांका में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।
श्री चौबे सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक सामाजिक न्याय पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें जिले के पूर्व में संपादित एवं वर्तमान में हो रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सभी विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। सुबह 11:30 से 12:00 तक समाहरणालय बांका में प्रेस वार्ता होगी।
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे 12:00 से 1:30 तक जिले के विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे सदर अस्पताल, बांका का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद उन्नयन बांका के अंतर्गत आरपीएस उच्च विद्यालय, ककवारा का भ्रमण और निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह वन विश्रामगृह, मंदार, बौसी, बांका में पौधारोपण करेंगे।
शाम में 4:00 से 4:30 बजे तक सीता कुंड के जीर्णोद्धार का उद्घाटन, मंदार परिक्रमा पथ का भ्रमण एवं नगर वन, सुपहा का शिलान्यास एवं पौधारोपण करने के उपरांत श्री चौबे भाजपा जिला मुख्यालय बांका में स्थानीय प्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे।
हाल ही की टिप्पणियाँ