केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा- समाज के सभी तबकों को संतुष्ट करेगा समान नागरिक संहिता

102 0

पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गुरुवार को इस बात पर जोर दिया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) समाज के कुछ तबकों की तुष्टि के बजाय सभी को संतुष्ट करेगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने आशा जताई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी-नीत सरकार जल्दी समान नागरिक संहिता लाएगी।

“सिर्फ विपक्ष होने के नाते कर रहे विरोध”
इस सप्ताह की शुरुआत में भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का संदर्भ देते हुए चौबे ने कहा, ‘‘जैसा कि प्रधानमंत्री ने बेहद सटीक शब्दों में कहा है, समान नागरिक संहिता से ‘तुष्टीकरण’ के स्थान पर ‘संतुष्टीकरण’ आएगा।” केन्द्रीय राज्य मंत्री चौबे ने कहा, ‘‘समान नागरिक संहिता समाज के सभी तबकों को संतुष्ट करेगा, क्योंकि सभी शांति से मिलजुल कर रहना और प्रगति करना चाहते हैं।” उन्होंने समाज का साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने और उसका राजनीतिक लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के विपक्षी दलों के दावों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा, ‘‘वे सिर्फ विपक्ष होने के नाते इसका विरोध कर रहे हैं।”

“पूरा बिहार भाजपा का गढ़”
लखीसराय में रैली के लिए केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के तय दौरे के संबंध में किए गये सवाल पर चौबे ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ऐसी है, जहां बूथ स्तर पर लोगों को जोड़ने का प्रयास शीर्ष नेता भी करते हैं।” भाजपा नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने हाल ही में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ चुनावी साल में सक्रिय होते हैं।” शाह की रैली के लिए लखीसराय के चयन के बारे में पूछे जाने पर चौबे ने कहा, ‘‘वे (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू) तभी तक लोगों की नजरों में थे, जबतक हमारे साथ थे। अब उनके पास कोई गढ़ नहीं है। वहीं, दूसरी ओर पूरा बिहार भाजपा का गढ़ है।” गौरतलब है कि लखीसराय मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आता है और यहां से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सांसद हैं।

Related Post

बिहार को बिहार सरकार आत्मनिर्भर बनाने की जगह पंगु बनाने का काम कर रही है : – अरविन्द सिंह

Posted by - नवम्बर 27, 2022 0
पटना, 27 नवंबर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार के शिक्षा…

सात निश्चय योजना पार्ट-1 में हुई व्यापक भ्रष्टाचार की समीक्षा कर पदाधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं- विजय सिन्हा

Posted by - मई 30, 2023 0
पानी से पैसा उगाही की नई-नई तरकीब अपनाती है बिहार सरकार- विजय सिन्हा सात निश्चय योजना पार्ट-2 लूट की छूट…

इतिहास की समझ नहीं रखने वाले लोग ही कर रहे है इतिहास बदलने की बात – विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अप्रैल 24, 2023 0
केंद्र सरकार पर आरोप लगाने वाले लोग पहले अपना इतिहास देखे, उच्चस्थ पद पर बैठे व्यक्ति का तर्कहीन वक्तव्य राज्य…

नीतीश कुमार की पैक्स नीति ने बिहार में कृषि क्रांति लाई : प्रो. रणबीर नंदन

Posted by - मई 18, 2022 0
पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp