केंद्र के वेबसाईट पर अपलोड होंगे राज्य के मातृ-शिशु मृत्यु दर के आंकड़ेः मंगल पांडेय

113 0

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए केंद्र सरकार ने गत माह 29 एवं 30 अक्टूबर को दिल्ली में एक वेबसाईट लांच किया है। इस वेबसाईट के माध्यम से नवजात के जन्म के अवसर पर मातृ-शिशु की होने वाली मृत्यु के कारणों को साईट पर अपलोड किया जाएगा। इसके माध्यम से मृत्यु दर में कमी लायी जा सकेगी।

श्री पांडेय ने कहा कि राज्य में शीघ्र इससे संबंधित आंकड़ों को अपलोड करने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। ऐसा करने से राज्य के स्वास्थ्य महकमें में खासकर मातृ स्वास्थ्य व नवजात स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक बदलाव लाया जा सकेगा। वेबसाईट का नाम मैटरनल पेरिनेटल चाइल्ड डेथ सर्विलांस एंड रिस्पांस (एमपीसीडीएसआर) है, जिस पर डाटा अपलोड होगा। इसके लिए राज्य से कुछ लोगों ने लांचिंग प्रोग्राम में जाकर ट्रेनिंग प्राप्त की है। उन्हें ये बताया गया कि किस प्रकार साईट पर जानकारियां अपलोड किया जाए। जिन लोगों ने ट्रेनिंग हासिल की, उनके द्वारा राज्य में एक आनलाईन ट्रेनिंग सभी जिलों के नोडल पदाधिकारी को दी जा चुकी है।

श्री पांडेय ने कहा कि जब राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग उपलब्ध करा दी जाएगी तो वो संबंधित डाटा को संग्रह कर अपलोड करने की प्रक्रिया प्रारंभ जो मातृ नवजात को जन्म देती है उसके जन्म से 42 दिनों के भीतर होने वाली मृत्य के कारणों को अपलोड किया जाएगा। जिससे आने वाले समय में ऐसी मौत में कमी लायी जा सके। जिन लोगों ने केंद्रीय टीम से ट्रेनिंग ली उनमें एसकेएमसीएच की प्रसूती विभाग की एचओडी, पीएमसीएच की एक  एसोसिएट प्रोफेसर, एचएमआईएस (हेल्थ् मैनेजमेंट इन्फारमेशन सिस्टम), राज्य स्वास्थ्य समिति के इंचार्ज व पेडियोट्रिक से भी कुछ लोगों ने ट्रेनिंग प्राप्त की है।

Related Post

एचआईवी जांच हेतु राज्यभर में लगेंगे 4305 मेगा कैंपः मंगल पांडेय

Posted by - दिसम्बर 25, 2021 0
जिलों में लगेगा मेगा लिमिनेशन ऑफ मदर टू चाइल्ड ट्रांसमिशन शिविर पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा किएचआईवी…

परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा में महिलाओं की भागीदारी 70 फीसदी के करीबः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 26, 2022 0
कुल 1,13,073 महिला-पुरुष पखवाड़ा के दौरान हुए रजिस्टर्ड पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि मिशन परिवार विकास…

कोरोनाकाल में टेलीमेडिसीन के जरिये घर बैठे डॉक्टरी परमार्श ले रहे मरीजः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 27, 2022 0
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं देने पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष जोर पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा…

पांच महीने में 95 बच्चों का हुआ सफल ऑपरेशनः बाल हृदय योजना के तहत 69 बच्चे भेजे जाएंगे अहमदाबाद: मंगल पांडेय

Posted by - सितम्बर 4, 2021 0
पटना, 4 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने शनिवार को बताया कि ‘बाल हृदय योजना’ के तहत पांच महीने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp