पटना: भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ,बिहार के संयोजक ओम प्रकाश भुवन ने कहा कि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने, केंद्र सरकार द्वारा 15 वें वित्त आयोग के तहत दी गई राशि से पंचायतों में लगने वाले,जनोपयोगी स्ट्रीट लाइट योजना को “”मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना”” के रूप में लॉन्च किया है,,, उसके लिए,हम मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं व अभिनंदन करते हैं। प्रधानमंत्री जी के पंचायतों के समग्र विकास के सपने को साकार करने व धरातल पर तेजी से उतारने के लिए ,जिस ढंग से मुख्यमंत्री जी ने ततपरता दिखाई है- वह अभिनंदनीय है,,और केन्द्र-राज्य के आपसी समन्वय व सहयोग से होने वाले प्रत्यक्ष फायदे का स्पस्ट प्रमाण है। देश के अन्य राज्यों के विपक्षी सरकारों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए,जो केंद्र के द्वारा दिये गये पैसे का जनोपयोगी उपयोग नहीं कर पाते हैं।
आज नरेंद्र मोदी जी की सरकार गांव, गरीब,किसान,मजदूर के विकास के लिए कितनी प्रतिबद्ध है, यह इस बात से प्रमाणित होता है कि जहाँ 13वें वित्त आयोग में काँग्रेस सरकार 5 वर्षों में 65,000 करोड़ रुपए भेजती थी,,आज मोदी सरकार 15वें वित्त आयोग में एक वर्ष में 65099 करोड़ रुपए भेज दी,मनरेगा के बजट में 2013-14 की अपेक्षा आज तीन गुणा से ज्यादा वृद्धि, कृषि बजट में मात्र 7 वर्षों में साढ़े पांच गुणा वृद्धि, गरीबों के आवास हेतू 35हजार रुपये के बदले डेढ़ लाख रुपये, शौचालय के 1200 रुपये के बदले 12000 रुपये, गांवों तक ब्रॉडबैंड कनेक्शन ले जाना,सहित अनेकों विकास परक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो निश्चित तौर पर आने वाले समय में स्वस्थ,खुशहाल, समृद्ध व संपन्न गांव की नींव साबित होने जा रहा है,,
हम मुख्यमंत्री जी का पुनः आभार व्यक्त करते हुए, अभिनंदन करते हैं जो उन्होंने प्रधानमंत्री जी के संकल्प को धरातल पर शीघ्रातिशीघ्र उतारने के संकल्प को लेकर, लगातार कार्य कर रहे हैं।
हाल ही की टिप्पणियाँ