केएल राहुल मांसपेशियों में खिंचाव के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर,टीम इंडिया मुश्किल में,

57 0




केएल राहुल कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में टीम के शुरुआती अभ्यास सत्र में शामिल नहीं थे। इसमें टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बीसीसीआई के मुताबिक, ‘वह अब दक्षिण अफ्रीका सीरीज की तैयारी के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रिहैबिलिटेशन करेंगे।’

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। उसके स्टार ओपनर केएल राहुल पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी बाईं जांघ की मांसपेशी खिंच गई है। उनकी जगह इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम के सदस्य रहे सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मंगलवार यानी 23 नवंबर 2021 को जारी बयान के मुताबिक, ‘भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल की बाईं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।’ बयान के मुताबिक, ‘वह अब अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी के लिए एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में रिहैबिलिटेशन करेंगे।’

केएल राहुल कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में टीम के शुरुआती अभ्यास सत्र में शामिल नहीं थे। इसमें टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। राहुल ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं। इस 29 साल के बल्लेबाज के नाम 35.16 के औसत से 2321 रन हैं।

केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 199 रन का है, जो उन्होंने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में बनाया था। शुभमन गिल को टीम के नेट सत्र के दौरान मयंक अग्रवाल के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए देखा गया।

सीरीज के पहले टेस्ट मैच के उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा ने भी नेट में बल्लेबाजी की। इस बात की प्रबल संभावना है कि श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका मिलेगा और वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेगा।

टीम मैनेजमेंट की पहले की रणनीति के अनुसार शुभमन के मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की उम्मीद थी। राहुल की अनुपस्थिति में अब यह युवा सलामी बल्लेबाज अपने पसंदीदा स्थान पर बल्लेबाजी करेगा।

 

Related Post

बिहार के बॉबी कुमार वर्ल्ड सेपक टाकरा चैम्पियनशिप में देश का करेंगे प्रतिनिधित्व

Posted by - जून 27, 2023 0
बैंकॉक, थाईलैंड में 8 से 16 जुलाई 2023 तक होगा 36 वां किंग्स कप वर्ल्ड सेपक टाकरा चैम्पियनशिप पटना 27…

बिहार में पहली बार आयोजित होने वाली 67 वीं नेशनल स्कूल गेम्स- भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2023-24 का पटना में भव्य शुभारम्भ

Posted by - फ़रवरी 13, 2024 0
पटना,13 फरवरी 2024 :-बिहार में पहली बार आयोजित होने वाली 67 वीं नेशनल स्कूल गेम्स- भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2023-24 का पाटलिपुत्र…

पहला खेलो इंडिया महिला जूडो टूर्नामेंट 27 अगस्त से एसएआई केंद्र गुवाहाटी में होगी शुरू

Posted by - अगस्त 25, 2022 0
दिल्लीः पहला खेलो इंडिया महिला जूडो टूर्नामेंट 27 अगस्त से भारत के चार क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। भारत सरकार…

बिहार के खिलाड़ी गजेन्द्र कुमार ने स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में पदक जीत लहराया बिहार का परचम

Posted by - जून 22, 2023 0
बर्लिन ,जर्मनी में आयोजित स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स के शॉट पुट प्रतिस्पर्धा में गजेन्द्र कुमार ने कांस्य पदक जीत बिहार…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp