केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंची पटना

252 0

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीब लोगों के आयु बढ़ाने (आयुष्मान भव) की दिशा में कर रही है काम : केंद्रीय मंत्री
**
केन्द्रीय मंत्री ने नालंदा के दीपनगर ब्लॉक के एचडब्ल्यूसी में लाभार्थियों के बीच की पीएम-जेएवाई कार्ड का वितरण

19 अक्टूबर को ही एम्स पटना और एमडी, एनएचएम, बिहार के साथ समीक्षा करेंगी बैठक

पटना: 18 अक्टूबर 23

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार दो दिवसीय बिहार दौरे पर बुधवार को सेवा विमान से पटना पहुँची। पटना पहुंचने के बाद केन्द्रीय मंत्री नालंदा जिले के दीपनगर ब्लॉक गयी, जहाँ एचडब्ल्यूसी में लाभार्थियों के बीच पीएम-जेएवाई कार्ड का वितरण किया ।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार ने आयुष्मान कार्ड वितरण समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गरीब लोगों के आयु बढ़ाने (आयुष्मान भव) की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना विश्व की सबसे बड़ी योजना है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि पूरे देश में इस योजना के के तहत 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में 38 लाख परिवारों को चिन्हित किया गया है जिसमें पांच करोड़ 50 लाख लाभार्थी आते हैं। उन्होंने कहा कि नालंदा जिला में 14 लाख में तीन लाख को कार्ड दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्ड की संख्या को बढ़ाना है और सभी 14 लाख लोगों तक लोगों की मदद से जो सूची में है सभी का कार्ड बनाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के समय 220 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन देने वाला भारत एकमात्र देश है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख के इलाज की गारंटी है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज मंत्री डॉ पवार ने कहा कि बिहार में मेडिकल कॉलेज बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है उसमें जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है।
बाद में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार ने प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष का अवलोकन किया ।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रविण पवार गुरुवार (19 अक्टूबर 2023) को एम्स पटना और एमडी, एनएचएम, बिहार के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। केन्द्रीय मंत्री इसी दिन एम्स पटना में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी, जिसकी अध्यक्षता भारत की राष्ट्रपति करेंगी । गुरुवार को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री रात्रि सेवा विमान से मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगी ।

Related Post

ई-गवर्नेस के क्षेत्र में जल-जीवन-हरियाली अभियान को मिला ‘अवार्ड ऑफ एक्सेलेंस’

Posted by - मार्च 25, 2023 0
नई दिल्ली में आयोजित 20वें सी. एस. आई. एस. आई.जी. ई-गवर्नेस पुरस्कार समारोह में मिला सम्मान | जल-जीवन-हरियाली अभियान पोर्टल…

जल जीवन हरियाली अभियान के नाम पर हज़ारों करोड़ की लूट, योजना बना खजाना खाली करने का जरिया-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - जनवरी 3, 2024 0
जल जीवन हरियाली दिवस पर जारी उपलब्धि का आँकड़ा सिर्फ कागज़ पर, धरातल पर हो योजनाओं की जाँच, 2 अक्टूबर…

अरुणाचल प्रदेश के अद्भुत नजारे करवाते हैं, इसके रहस्यमयी होने का अहसास

Posted by - जुलाई 25, 2023 0
पहाड़ी क्षेत्र में स्थित अरुणाचल प्रदेश शांत झीलों, झरनों, बर्फ से ढंकी बड़ी-बड़ी चोटियों और कई खूबसूरत तथा प्रसिद्ध जगहों…

कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जनवरी 17, 2022 0
पटना, 17 जनवरी 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज के निधन पर गहरी शोक…

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 8 एजेंडों पर लगी मुहर, 5 नदियों की बालू रॉयल्टी बढ़ाने पर सहमति

Posted by - अगस्त 30, 2022 0
नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 8 एजेंडों पर मुहर लगी है. यह बैठक सीएम की अध्यक्षता में सचिवालय के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp