कैंसर की रोकथाम को लेकर शुरुआती लक्षण की हो रही पहचानः मंगल पांडेय

61 0

रोगियों की पहचान के लिए अब तक राज्य में 1251 कैंप आयोजित

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कैंसर की रोकथाम व जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्परता से काम कर रहा है। इस गंभीर बीमारी के प्रति जन-जागरूकता से लेकर शुरुआती लक्षण की जानकारी हासिल करने के लिए प्रोग्राम संचालित हो रहा है। साथ ही राज्य में कैंसर के मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा भी दी जा रही है। केंद्र सरकार की योजना के तहत राज्य में एनपीसीडीसीएस प्रोग्राम के तहत कैंसर अवेयरनेस एंड स्क्रीनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है। यह प्रोग्राम राज्य के क्रमशः 16 जिलों सीवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, वैशाली, सुपौल, दरभंगा, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, बेगूसराय, भागलपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया में संचालित है।

श्री पांडेय ने कहा कि अप्रेल 2021 से लेकर अब तक राज्य में 1251 कैंप आयोजित कर कैंसर के शुरुआती लक्षण को पकड़ने की कोशिश की गई। इसके अलावे कैंसर की रोकथाम के लिए अवेयरनेस टॉक के 109 कार्यक्रम आयोजित किये गये। वहीं ग्रामीण इलाकों के पंचायत में मुखिया, एमओआईसी, एएनएम, आशा, एनजीओ, सरकारी कर्मचारियों के अलावे अन्य लोगों के साथ मीटिंग की गई, जिसकी संख्या 243 हैं। मौखिक दृश्य परीक्षण (ओरल विजुअल एक्जामिनेशन) एक लाख सात हजार 872 लोगों का किया गया। कैंसर के संभावित शुरुआती लक्षण वाले दो हजार 783 मरीज मिले। ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों की संख्या 314 रही। सर्वाइकल कैंसर के संभावित लक्षण वाले 79 मरीज पाये गये। इस साल अब तक योजना शुरू होने के बाद से 18 मरीजों की सर्जरी की गई और 98 कैंसर के कन्फर्म मरीज मिले।

श्री पांडेय ने कहा कि राज्य में इस जागरुकता कार्यक्रम के तहत जिन मरीजों की पहचान की जाती है, उनका मुफ्त इलाज सरकारी खर्च कर किया जाता है। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के सौजन्य से मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में इलाज होता है। जांच की व्यवस्था सभी जिले में की गई है। कैंसर जागरूकता के लिए सभी जिलों में एनसीडी क्लिनिक जिला हास्पिटल में संचालित है। जहां इस योजना को फलीभूत करने के लिए डॉक्टर, स्टाफ नर्स, पेसेंट नैविगेटर व डाटा इंट्री स्फाफ नियुक्त हैं। सभी जिलों में तेजी से जागरूकता लाने के लिए पोस्टर पब्लिसटी से लेकर कई कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचायी जा रही है कि सरकार इस बीमारी के प्रति संवेदनशील है।

Related Post

मुख्यमंत्री ने राज्य की काराओं में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर 23 एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Posted by - मई 5, 2023 0
पटना, 05 मई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग में आयोजित कार्यक्रम स्थल से राज्य…

एलएनजेपी अस्पताल होगा विस्तारित, बढ़ेगी 400 बेड की क्षमताः मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 3, 2022 0
ट्रॉमा सेंटर में स्वास्थ्य मंत्री ने किया अत्याधुनिक प्रयोगशाला का उद्घाटन पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को…

नवजात बच्चों के लिए राज्य के सभी डिलीवरी प्वाइंट पर अब समेकित जांच की होगी व्यवस्थाः मंगल पांडेय

Posted by - मई 17, 2022 0
शिशु व प्रसूती रोग विशेषज्ञों को किया गया प्रशिक्षित पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग…

छूटे हुए लाभाथिर्यों का विशेष टीकाकरण 22 अक्टूबर कोः मंगल पांडेय

Posted by - अक्टूबर 11, 2021 0
आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका को इस कार्ययोजना में लगाया गया पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य…

उत्कृष्ट कार्य व सर्वाधिक टीकाकरण करने वाली महिला टीकाकर्मी जश्न-ए-टीका समारोह में होंगी सम्मानितः मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 7, 2022 0
महिला दिवस पर राज्य और जिला स्तर पर महिला स्वास्यकर्मी होंगीं सम्मानित पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp