कोविड के पहचान एवं प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हैंड बुकः मंगल पांडेय

53 0

विभिन्न स्तर पर लोगों को किया जा रहा जागरुक

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने के लिए लोगों को जागरुक करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों के अलावे विज्ञापनों के जरिये जागरुकता ला रहे हैं, ताकि लोग कोरोना के प्रति सजग रहें। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न समाचार पत्रों के हॉकरों के माध्यम से एक हैंड बुक का वितरण किया है, जिसमें कोविड संबंधी अहम जानकारियां साझा की गयी हैं। हैंड बुक  होम आइसोलेशन, पहचान एवं प्रबंधन के नाम से प्रकाशित की गई है।

श्री पांडेय ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग समाचार पत्रों को नियमित पढ़ते हैं। उसके साथ इस आपदा से संबंधित हैंड बुक जब उन्हें अखबारों के साथ मिलेगा तो लोग अवश्य पढेंगे। उसमें लिखि बातें कोविड की लड़ाई में सहायक साबित होगी। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल लोगों को कई अहम जानकारियां देने में सहायक हैं। हैंड बुक में इस बात का जिक्र है कि कोरोना के माइल्ड केस में आप घर पर अपने बचाव हेतु प्रबंधन कैसे कर सकते हैं। माइल्ड केस में बुखार, गले में खराश, खांसी, नाक बहना, बदनदर्द, सिरदर्द एवं थकान, पेट में ऐंठन, दस्त, स्वाद या गंध ना पहचानना आदि हैं। हैंड बुक में प्रोनिंग के विभिन्न प्रक्रियाओं की जांच, ऑक्सीजन लेबल एवं शरीर के तापमान और बुखार की जांच कैसे करें, उसके बारे में विस्तुत जानकारी दी गई है।

श्री पांडेय ने कहा कि हैंड बुक के जरिये स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को फैलने से रोकने का तरीका की जानकारी दी है। टेलीमेडिसीन सेवा एवं संजीवन मोबाइल एप के उपयोग की सही जानकारी के अलावे यह भी जानकारियां दी दी गयी हैं कि घर पर किन दवाइयों का सेवन करना है। उनमें पैरासिटामोल (500), एजीथ्रोमाईसिन (500), विटामिन सी टेबलेट, बी कॉम्पलेक्स, जिंक टैबलेट हैं। साथ ही कोरोना संक्रमित होने पर किस प्रकार का आहार लें। इसकी जानकारी भी दी गई है। मधुमेह, ब्लड प्रेशर, दमा, कैंसर का इलाज पहले की भांति कराते रहने की सलाह दी गयी है। संक्रमण होने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेने एवं विशेषकर यदि कोई अन्य गंभीर बीमारी हो तो उसके इलाज में भी कोताही नहीं बरतने की सलाह शामिल हैं।

Related Post

मंकीपॉक्स की गंभीरता को देखते हुए सरकार उठा रही विशेष कदमः मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 4, 2022 0
सर्विलांस एवं लैब टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि…

11 से 13 दिसंबर तक नालंदा में मनेगा आयुर्वेद पर्वः मंगल पांडेय

Posted by - दिसम्बर 6, 2021 0
देश के आयुर्वेद, होमियोपैथ व यूनानी चिकित्सा के विशेषज्ञ लेंगे भाग,माननीय मुख्यमंत्री करेंगे तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का उद्घाटन पटना।…

टीकाकरण हेतु वार्ड स्तर पर आम सभा कर लाभार्थियों को किया जाएगा प्रेरितः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 20, 2022 0
पटना।  स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग का प्रयास…

केंद्र के वेबसाईट पर अपलोड होंगे राज्य के मातृ-शिशु मृत्यु दर के आंकड़ेः मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 27, 2021 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए केंद्र…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp