कोविड टीकाकरण महाभियान व प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का एक साथ होगा आयोजनः मंगल पांडेय

52 0

दोनों अभियान का होगा अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में कोविड टीकाकरण महाभियान एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन 21 जुलाई को किया जा रहा है। कोविड टीकाकरण में बढ़ोतरी के उद्देश्य से महाभियान का आयोजन किया जा रहा है। मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के आयोजन का उद्देश्य उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा प्रदान करानी है। इसको लेकर विभाग ने राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी, सिविल सर्जन एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षकों को पत्र लिखकर सूचित किया है। 

श्री पांडेय ने कहा कि दोनों अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने राज्य के सभी जिलों के लिए नोडल पदाधिकारी को भी नामित किया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ सहयोगी संस्थाओं के अधिकारीयों को भी शामिल किया गया है। अभियान के लिए नामित किए गए सभी पदाधिकारी आवंटित जिलों में पहुंचकर कोविड टीकाकरण महाभियान एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण कर रिपोर्ट करेंगे। इससे अभियान को प्रभावी तरह से जमीनी स्तर पर संचालित करने में सहूलियत होगी।

श्री पांडेय ने कहा कि कोविड संक्रमण को देखते हुए कोविड टीकाकरण अभियान को सुदृढ़ करने की जरूरत है। साथ ही सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने एवं मातृ मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को भी अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते हुए दोनों अभियान को एक साथ आयोजित किया जा रहा है। विभाग स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने एवं जरूरतमंद लाभुकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।

Related Post

26 कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को मिल रहे बेहतर सेहत के टिप्सः मंगल पांडेय

Posted by - सितम्बर 8, 2021 0
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कॉलेजों को दिया गया एक लाख का वित्तीय अनुदान पटना, 08 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय…

स्वास्थ्य विभाग मना रहा आजादी का अमृत उत्सवः मंगल पांडेय.

Posted by - सितम्बर 26, 2021 0
छात्र-छात्राओं को किया जा रहा एचआईवी, टीबी और रक्तदान के प्रति जागरूक पोस्टर और शार्ट वीडियो के माध्यम से बच्चों…

राज्य के 1,89,26,100 बच्चों को दी गयी कृमि मुक्ति की दवाः मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 29, 2021 0
राज्य सरकार ने हासिल की अभूतपूर्व सफलता पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस…

मंकीपॉक्स की गंभीरता को देखते हुए सरकार उठा रही विशेष कदमः मंगल पांडेय

Posted by - अगस्त 4, 2022 0
सर्विलांस एवं लैब टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि…

स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत से राज्य के टीएफआर में आ रही कमीः मंगल पांडेय

Posted by - मई 10, 2022 0
इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे पुरस्कृत पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp