वहीं गिरिराज सिंह के बयान के बाद जेडीयू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा है कि जो पार्टी अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवाती है, लेकिन वीर कुंवर सिंह का नाम नहीं देती है
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी दो साल का वक्त है, लेकिन अभी से ही बिहार की फिज़ा चुनावी होती जा रही है। बेगूसराय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। दरअसल, बेगूसराय में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा है कि बिहार में योगी जैसा सीएम होना चाहिए। इसके लिए बिहार में सम्राट चौधरी का चेहरा सबसे काबिल है। अगर वह आएंगे तो बिहार का विकास होगा और जरूरत पड़ी तो लाउडस्पीकर बिहार से भी उतार दिया जाएगा। इतना ही नहीं बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो किसी भी मंदिर को तोड़ कर मस्जिद नहीं बना पाएंगे।
कोई पगड़ी बांध लेने से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार हो जाएगाः जेडीयू
वहीं गिरिराज सिंह के बयान के बाद जेडीयू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा है कि जो पार्टी अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवाती है, लेकिन वीर कुंवर सिंह का नाम नहीं देती है जो अपने पुरखों का अपमान कर दे। वैसी राजनीतिक पार्टी के लोग अपना भविष्य तलाश रहे हैं । सम्राट चौधरी का हमारे द्वारा राजनीति में जन्म हुआ, हमने विधायक बनाया हमने मंत्री बनाया तो भाजपा बदलते दौर में है। उन्होंने कहा कि कोई पगड़ी बांध लेने से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार हो जाएगा। गिरिराज सिंह के बयान पर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि ये अपने आप में हास्यास्पद बात है। भारतीय जनता पार्टी का बिहार में बचा क्या है? गिरिराज सिंह जैसे नेता के किसी बयान और घोषणा का बीजेपी में ही कोई असर नहीं है। सच तो यह है कि गिरिराज सिंह खुद ही फ्रस्ट्रेशन के शिकार हैं। वो खुद बहुत दिनों से बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहते थे, लेकिन उनको नहीं बनाया। बड़े पदों के उम्मीदवार है वह लेकिन पार्टी उनको तवज्जो नहीं दे रही है तो अब उनके पास बचा क्या है सम्राट चौधरी जिंदाबाद करें, जय जयकार करें।
भाजपा के पास मुख्यमंत्री के लायक कोई चेहरा नहींः राजद
इधर, गिरिराज सिंह के बयान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि भाजपा के पास कोई मुख्यमंत्री के लायक चेहरा नहीं है। इसलिए जो भी लालू यादव और नीतीश कुमार के नर्सरी से नेता निकले है। उसको सीएम के तौर पर भाजपा के लोग प्रोजेक्ट कर रहे हैं। बता दें कि ऐसा माना जाता रहा है कि बिहार की राजनीति में कुर्मी और कुशवाहा जाती का सबसे ज्यादा वोट बैंक नीतीश कुमार के पास है। ऐसे में भाजपा सम्राट चौधरी को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर नीतीश कुमार के वोट बैंक पर सेंध लगाने की कोशिश कर रही है। क्योंकि सम्राट चौधरी भी कुशवाहा नेता है और उनकी पकड़ भी इन जातियों पर अच्छी खासी है। हालांकि सीएम के तौर पर सम्राट चौधरी को प्रोजेक्ट करने का कोई आधिकारिक बयान भाजपा के ओर से नहीं आया है। अब 2025 के चुनाव में ही स्पष्ठ हो पाएगा कि भाजपा की ओर से सीएम पद का असली दावेदार कौन है।
हाल ही की टिप्पणियाँ