बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से कम होने लगा है। इसीलिए राज्य सरकार ने धीरे-धीरे छूट देना शुरू कर दिया है। बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर unlock-6 की घोषणा कर दी है। अब गुरुवार से सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शापिंग माल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल जाएंगे। इसके साथ ही राज्य में जिला प्रशासन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों को अनुमति मिल सकती है। शिक्षण संस्थानों में अब परीक्षाएं भी आयोजित की जा सकेंगी। बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई जिसमें unlock-6 को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
गुरूवार से मिलने वाली छूट पर एक नजर—-
आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में समीक्षा के बाद कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों, शापिंग माल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल को सामान्य रूप से खोल दिया गया है। अब जिला प्रशासन से अनुमति लेकर सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन किए जा सकेंगे। सभी शिक्षण संस्थान सामान्य रूप से खुलेंगे तथा परीक्षाएं भी आयोजित की जा सकेंगी। सिनेमा हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानें सामन्य रूप से खुल जाएंगी। हां, इन छूटों के साथ कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सावधानियों की भी अपेक्षा की गई है।
अब राज्य में कुल जाएंगे मंदिर, मस्जिद,गिरिजाघर और गुरूद्वारे ——
बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि अब राज्यभर के सभी मंदिर , मस्जिद,गिरिजाघर और गुरूद्वारों के अलावा सभी तरह के धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले लॉक डाउन के समय से ही राज्य में धार्मिक स्थल बंद कर दिए गए थे। अब कोरोना संक्रमण की गति कम होने के कारण सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है कि धार्मिक स्थलों को अब खोल दिया जाए।
हाल ही की टिप्पणियाँ