गरिमापूर्ण मातृत्व देखभाल हेतु सरकार संवेदनशील प्रशिक्षित किए जा रहे स्वास्थ्यकर्मीः मंगल पांडेय

48 0

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में गरिमापूर्ण मातृत्व देखभाल को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रयत्नशील है। राज्य के 36 जिला अस्पताल एवं दो अनुमंडल अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को गरिमापूर्ण देखभाल का उचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐसा कर प्रसव के दौरान भर्ती प्रसुता की देखभाल में गुणवत्ता आएगी। राज्य में मातृत्व स्वास्थ्य को लेकर कार्य तेजी से किए जा रहे हैं, ताकि प्रसव के दौरान मरीजों को किसी प्रकार की कमी न हो पाए। साथ ही उनके साथ गरिमापूर्ण व्यवहार किया जा सके।

श्री पांडेय ने कहा कि गरिमापूर्ण देखभाल को लेकर सभी जिलों में 26 अप्रैल से सात मई के बीच विभिन्न वर्ग के स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें क्लीनिकल स्टाफ एवं सहायक कर्मी दोनों को सम्मिलित किया गया है। जिला अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, एएनसी वार्ड के चिकित्सा पदाधिकारी, स्टाफ नर्स, एएनएम, ममता, एंबुलेंस ड्राईवर, प्रयोगशाला प्रावैद्यिकी, सुरक्षाकर्मी हेल्पर एवं अन्य कर्मियों को गरिमापूर्ण मातृत्व देखभाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि ऐसे स्वास्थ्यकर्मी गर्भवती महिला एवं माताओं के साथ कैसे पेश आएं।

श्री पांडेय ने कहा कि महिलाओं को प्रसव के दौरान किसी प्रकार की असुरक्षा की भावना न सताए। इसे लेकर सरकार पूरी तरह से सख्त है। ग्रामीण महिलाओं से लेकर शहरी महिलाओं को प्रसव के दौरान हर प्रकार की उचित चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के प्रति विभाग संकल्पित हैं। उसी क्रम में यह प्रशिक्षण काफी उपयोगी होगा और इससे होने वालीघटनाओं पर भी सख्ती से लगाम लगाया जाएगा।

Related Post

सूबे के चयनित निजी अस्पतालों में अब एमडीआर मरीजों को मिलेगी मुफ्त या सीमित खर्च पर इलाज की सुविधाः मंगल पांडेय

Posted by - मई 9, 2022 0
ड्रग रेजिस्टेंट टीबी रोगियों के बेहतर इलाज हेतु नई रणनीति पर हो रहा कार्य पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय…

कोरोना गाइडलाइन के तहत सूबे में चल रहा मिशन परिवार विकास अभियानः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 12, 2022 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के काल में भी स्वास्थ्य विभाग परिवार नियोजन पर…

राज्य कुष्ठ उन्मूलन के नजदीक, प्रसार में आ रही निरंतर कमीः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 27, 2022 0
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार ने कुष्ठ उन्मूलन की दिशा में…

राज्य के 1,89,26,100 बच्चों को दी गयी कृमि मुक्ति की दवाः मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 29, 2021 0
राज्य सरकार ने हासिल की अभूतपूर्व सफलता पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp