लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को सबक सिखाएगी जनता
पटना: 25/04/24
सूबे के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है कि आपको अपने परिवार और पार्टी का भ्रष्टाचार क्यों नहीं दिखता है। आपकी पार्टी राजद और आपके परिवार ने अनगिनत घोटाले किए हैं। तेजस्वी जी को याद नहीं होगा कि राजद ने ही गरीबों को सबसे ज्यादा लूटा है और आपके परिवार ने नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लिखवाई है। लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी जी के पिता श्री लालू यादव, माता राबड़ी देवी और वो खुद आरोपी हैं और बेल पर बाहर हैं। पैसा लेकर कोई भी डील करना राजद की पहचान रही है।
श्री पांडेय ने कहा कि बिहार में गुंडागर्दी कर जंगलराज स्थापित करने वाली राजद आज संविधान और लोकतंत्र की दुहाई दे रही है? जिस पार्टी ने हमेशा अनुसूचित जातियों , पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का हक मारा। संविधान के अनुसार अधिकार नहीं दिया। वो पार्टी संविधान का झूठा बयान दे रही है।
राजद हमेशा गरीब जनता की कमाई को लूटती रही है। बालू माफिया से लेकर जमीन माफिया सभी को ये प्रश्रय देते हैं। इनकी पार्टी जघन्य अपराध करने वालों को ईनाम के तौर पर टिकट देकर चुनाव लड़वाती है। अपराधियों के बल पर पूर्व की भांति आज भी सरकार चलाने और चुनाव जीतने की सोच राजद की नीयति है। लोकसभा चुनाव में जनता राजद – कांग्रेस की गठबंधन को फिर सबक सिखाएगी और इनका खाता भी नहीं खुलेगा।
श्री पांडेय ने कहा कि तेजस्वी दूसरों पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हैं। मगर चुनाव से ठीक पूर्व पूर्णिया में पुलिस ने 10 लाख रुपये के साथ जिन दो लोगों को हिरासत में लिया है। ये दोनों महागठबंधन में राजद की प्रत्याशी बीमा भारती के पीए अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल हैं। जिनकी गाड़ी को रूपौली थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ा। उसमें 10 लाख रुपये बरामद किए गए। पूर्णिया के एसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए उनको हिरासत में लिया। तेजस्वी जी बताएं कि वो कहां – कहां पैसा बंटवा रहे हैं और ये पैसा कहां से आ रहा है। राजद पर शराब कंपनियों से 46.64 करोड़ रुपया चंदा लेने का आरोप है।
हाल ही की टिप्पणियाँ