पटना, 1 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि गरीब दलित पिछड़ा युवा महिला और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने वाला यह आम बजट है।
देश का अपना होगा क्रिप्टो करेंसी, पीएम ई विद्या योजना लागू होगी। राज्यों के लिए एक लाख करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण का आवंटन होगा, यह आवंटन 50 साल के लिए ब्याज मुक्त होगा, नए घरों के लिए 48 हजार करोड़ करोड़ का पैकेज, 5जी सर्विस की शुरूआत, रक्षा में अनुसंधान के लिए 25 फ़ीसदी बजट 25000 किलोमीटर हाईवे का निर्माण किया जाएगा, 1486 केंद्रीय कानून खत्म किए गए पेपरलेस होगी सरकारी खरीदी।
श्री अरविन्द ने कहा है कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा बैटरी चालित गाड़ियों के बैटरीओं का आदान-प्रदान का स्टेशन सस्ते कपड़े जूते और किसान के कृषि योग्य मशीनों यह सब सस्ते होंगे।
सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में टैक्स की छूट का प्रस्ताव किया गया है दिव्यांग के माता-पिता को टैक्स में छूट मिलेगी।
नए नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे पांच नदियों को जोड़ने से और गंगा किनारे और अन्य नदियों के किनारे नए-नए प्रकार का हम औषधीय पौधों का उपज को बढ़ाने से आए में किसानों की वृद्धि होगी।
मनरेगा के तहत 283 करोड़ से अधिक स्वयं दिवसों का रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
इस बजट में आइटीआर गड़बड़ी में 2 साल तक सुधार करने की अनुमति दी गई है।
स्वरोजगार आत्मनिर्भर भारत को इस बजट से बढ़ावा मिलेगा और इस देश के प्रत्येक तबका और किसान युवा महिला सभी को स्वयं आत्मनिर्भर बनाने वाला यह बजट हैं।
देश को 100 साल की यह दूरगामी सोच का बजट है और विपक्षी दलों के समझ से बाहर की बजट
है।
हाल ही की टिप्पणियाँ