गिरोह चलाने वाले गठबंधन की बात न करें : प्रो. रणबीर नंदन

56 0

पटना: जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन पर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं की टिप्पणी पर जदयू ने कड़ा रूख अपनाया है। पूर्व विधान पार्षद और जदयू के प्रवक्ता डॉ. रणबीर नंदन ने कहा है कि राजद के नेताओं के मुंह से गठबंधन पर टिप्पणी अशोभनीय और बेतुकी लगती है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद बिहार को बरबाद करने वाले गिरोह के रूप में काम करता है। 2005 के पहले भी राजद के नेता इसी काम में लगे रहते थे और आज भी इसी का प्रयास करते हैं। लेकिन गिरोह संचालन करने वालों को गठबंधन पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।

डॉ. नंदन ने कहा कि बिहार में जदयू और भाजपा का गठबंधन अटूट है। दोनों दलों के बीच आपसी समझ है। राजनीतिक हो या सामाजिक सभी मुद्दों पर दोनों दलों ने हमेशा बेहतर आपसी समझ दिखाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दोनों दलों के कदम हमेशा बिहार के विकास की ओर बढ़े हैं। अब राजद के नेता तेजस्वी यादव और उनके प्रवक्ता, एनडीए गठबंधन पर कुछ बोलते हैं तो यह न तो उनके दायरे में आता है और न ही उनकी समझ में। जदयू और भाजपा पूरे समझ का गठबंधन है।

डॉ. नंदन ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने तो अपनी पार्टी का कोई ईमान रखा ही नहीं है। कहने को तो महागठबंधन बना रखे हैं लेकिन उपचुनाव में अपने ही सहयोगी दल के खिलाफ पूरा दम लगाकर चुनाव लड़े। हालांकि नतीजा जो निकला, उससे न तो कांग्रेस की बांछे खिलीं और न राजद की मंशा पूरी हुई। जनता ने एकतरफा एनडीए उम्मीदवारों को जिताया। अभी विधान परिषद का चुनाव होने वाला है, उसमें भी राजद-कांग्रेस के बीच तलवारें खिंच रही है। ऐसा योग गठबंधन नहीं गिरोह कहलाता है, जो बस अपने लिए सोचता है और वही राजद और कांग्रेस दिखा रहे हैं।

Related Post

यदि लालू प्रसाद को फँसाया गया था, तो 2004 से 2014 तक केंद्र में राज करने वाली कांग्रेस ने लालू प्रसाद को क्लीनचिट क्यों नहीं दिलवायी: अरविन्द सिंह

Posted by - फ़रवरी 25, 2022 0
पटना, 25 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि यदि लालू प्रसाद…

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बार बार नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं संबंधी बयान संदेहास्पद व हास्यास्पद——विजय कुमार सिन्हा

Posted by - जून 12, 2023 0
बिहार में राजनीतिक अस्थिरता औऱ प्रशासनिक अराजकता सत्ताधारी दल की देन राजकाज की बलि देकर सिंहासन की खोज में भटक…

न मुआवजा देंगे, न बेचनेवाले पर करेंगे कार्रवाई, नीतीश पर भड़के चिराग ने रख दी केंद्र के आगे ये मांग

Posted by - दिसम्बर 19, 2022 0
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार सरकार शराब से हुई मौत के आंकड़े छुपा रही है. उन्होंने दावा किया कि…

कांटी हत्याकांड में शामिल मंत्री की तत्काल हो गिरफ्तारी-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - मार्च 17, 2023 0
भाजपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल ने आज DGP से की है मुलाकात- नेता प्रतिपक्ष राहुल सहनी के हत्यारे को गिरफ्तार किया…

जल्द JDU का RJD में होगा विलय”, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- जेडीयू में सिर फुटव्वल जैसी स्थिति बनी हुई

Posted by - जून 27, 2023 0
राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) को लेकर बड़ा दावा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp