चन्नी के बयान पर CM नीतीश का पलटवार, कहा- चन्नी को पता नहीं पंजाब में कितने बिहारी,ये लोग बिना समझे कुछ भी बोल देते हैं

108 0

पटना:पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर बिहार के CM नीतीश कुमार भड़क गए हैं। गुरुवार को उन्होंने चन्नी के बयान पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा, ‘लोगों को नहीं पता है कि उनके प्रदेश के विकास में बिहार का कितना योगदान है। पता नहीं लोग क्या-क्या बोल देते हैं। उन्हें पता नहीं है कि उनके प्रदेश में कितने बिहार के लोग रहते हैं और बिहार के लोग पंजाब की कितनी सेवा करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे तो आश्चर्य होता है कि लोग इस तरह के बयान कैसे दे देते हैं? उन्हें कुछ पता नहीं होता है।’ वहीं, जब पूछा गया कि प्रियंका गांधी वहीं थीं तो मुख्यमंत्री ने कहा, ‘छोड़िए इस तरह की बातों का कोई मतलब नहीं है।’ उधर, सुशील मोदी और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी चन्नी के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया है।

प्रियंका को मांगनी चाहिए माफी

बुधवार को BJP के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने पंजाब के CM के बयान पर जबरदस्त नाराजगी जताई थी। उन्होंने बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा था, ‘बिहारी इसके लिए प्रियंका गांधी और कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री का बयान बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है।’

उन्होंने कहा, ‘चन्नी ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में बिहार-UP के लोगों से अपनी गहरी नफरत का इजहार किया। इसलिए प्रियंका गांधी को दोनों राज्यों की जनता से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस यदि गलती से भी पंजाब में जीत गई, तो बिहार-UP के लोगों का वहां जीना दूभर हो जाएगा।’

चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए: मोदी

मोदी ने कहा, ‘सरदार चन्नी को पता होना चाहिए कि यदि बिहार-UP के लोग पंजाब न जाएं तो उनके किसानों के लिए खेती करना और कारखाने चलाना मुश्किल हो जाएगा। पंजाब की समृद्धि में उन लोगों का पसीना लगा है, जिन्हें एक कांग्रेसी मुख्यमंत्री देखना नहीं चाहता। चन्नी का बयान देश में कहीं भी रोजी-रोजगार करने के सभी भारतीय नागरिकों के अधिकार पर चोट करने वाला है। कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटा कर CM बनाए गए चन्नी राहुल गांधी की पसंद हैं। इसलिए पहले उन्होंने उनके इशारे पर प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब रैली नहीं होने दी। सुरक्षा में लापरवाही बरती और अब वे दो राज्यों के विरुद्ध नफरत फैला रहे हैं। चुनाव आयोग को चन्नी के इस बयान को गंभीरता से संज्ञान में लेना चाहिए।’

इधर, उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है, ‘बिहार और UP के लोगों ने देश ही नहीं विश्व में अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर पहचान बनाई है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस ने इन दोनों राज्यों के लोगों को अपमानित करने की कोशिश की है। इसका जवाब पंजाब की जनता भी कांग्रेस को देगी।’

Related Post

दिल्‍ली CM पद से इस्तीफा न देने पर अड़े अरविंद केजरीवाल पर प्रशांत किशोर का हमला,

Posted by - मार्च 28, 2024 0
‘राजनीतिक नैतिकता भी कोई चीज होती है’, जिस तरह की राजनीति ये करते हैं वो जमाना चला गया जब किसी…

दो दिवसीय पटना माइंड फेस्ट 22 अप्रैल से होगा शुरू

Posted by - अप्रैल 17, 2023 0
पांच आयोजनों के लिए पंजीकरण आज से शुरू…प्रत्येक प्रतियोगिता श्रेणी में शीर्ष तीन प्रतिभागियों के लिए नकद पुरस्कार…दो दिवसीय पटना…

अधीनम संतों से मिले पीएम मोदी, बोले- सेंगोल को बताया गया छड़ी, आज मिल रहा उचित सम्मान

Posted by - मई 27, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नये संसद भवन के उद्घाटन एवं सेंगोल की स्थापना से पहले शनिवार शाम अपने निवास पर…

कोविड के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रोन को लेकर WHO ने चेताया- संक्रमण के बढ़ते मामलों और नए स्वरूप के मद्देनजर सतर्क रहें

Posted by - नवम्बर 27, 2021 0
एशिया क्षेत्र के लिए डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, ‘हमें किसी भी कीमत पर सतर्कता…

मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - मार्च 7, 2024 0
पटना, 07 मार्च 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर प्रदेश एवं देशवासियों को…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp