चिराग ने जातीय गणना के आंकड़ों पर उठाए सवाल, बोले- इसमें जाति विशेष को बढ़ाकर दिखाया गया

58 0

बिहार में जातीय गणना के आंकड़े सार्वजनिक होने के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां इस पर सवाल खड़े कर रही हैं। इसी बीच जातीय जनगणना के आंकड़ों पर जमुई सांसद और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा इस आंकड़े से बहुत सवाल

पटनाः बिहार में जातीय गणना के आंकड़े सार्वजनिक होने के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां इस पर सवाल खड़े कर रही हैं। इसी बीच जातीय जनगणना के आंकड़ों पर जमुई सांसद और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा इस आंकड़े से बहुत सवाल खड़े होते हैं। किसी को पता नहीं कि यह जातीय जनगणना कैसे हुई? उन्होंने कहा कि इसमें जाति विशेष को बढ़ाकर दिखाया गया है।

‘नेता और पार्टी जनता बनाती है’
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के क्षेत्रीय पार्टियों और परिवारवाद वाली पार्टियों को खत्म करने के बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि इस पर मैं कुछ नहीं कहुंगा। उन्होंने कहा कि पार्टियां जनता बनाती है और जनता ही समाप्त कर देने वाली होती हैं। मेरी पार्टी को समाप्त करने का षड्यंत्र तो वर्तमान मुख्यमंत्री के द्वारा रच ही दिया गया था। वहीं, जदयू विधायक द्वारा पत्रकारों को गाली गलौज देने पर चिराग ने कहा कि यह बहुत ही घृणित काम है। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाते हैं। मैं खुद और लोजपा रामविलास गुट इस बात की तहे दिल से निंदा करते हैं।

चिराग ने जातीय गणना के आंकड़ों पर उठाए सवाल
वहीं, जातीय जनगणना के आंकड़ों पर उठ रहे सवालों पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं भी स्तब्ध हूं, इस तरह के जो जातीय जनगणना के आंकड़े आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद मीडिया से निवेदन करता हूं कि वह जाकर सर्वे करें कि जातीय जनगणना करने के लिए कितने लोगों के घर में अधिकारी गए? यह जनगणना कैसे हुई, किसी को इस बात का पता नहीं। उन्होंने कहा कि जिस वक्त इस जनगणना का प्रोसेस तैयार किया जा रहा था, तब भी मैंने कहा था कि एक सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए, उसमें विचार विमर्श किया जाना चाहिए कि इस जनगणना को कैसे किया जाए, नहीं तो इसका हल भी शराबबंदी जैसा होगा। उन्होंने कहा कि अभी जातीय जनगणना के जो आंकड़े आए हैं, उसमें जाति विशेष को बढ़ाकर दिखाया गया हैं।

Related Post

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष न्यासी पर्षद की 21वीं बैठक संपन्न

Posted by - जनवरी 28, 2022 0
मुख्य बिन्दु : • वर्ष 2006-07 में मुख्यमंत्री राहत कोष में महज 29 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त होती थी,…

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुद्धा डेटल  कॉलेज मे 100 अलग अलग तरह का पौधा रोपन किया गया,

Posted by - जून 5, 2022 0
पटना विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुद्धा डेटल  कॉलेज मे 100 अलग अलग तरह का पौधा रोपन कॉलेज प्रांगण…

बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेदकर को शत्-शत् नमन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Posted by - दिसम्बर 6, 2021 0
पटना, 06 दिसम्बर 2021 :- बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेदकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पटना हाई कोर्ट के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp