राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह अचानक दिल्ली चले गए है चर्चा है कि वो पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को अपना इस्तीफा सौंप सकते है। लालू प्रसाद इनदिनों दिल्ली में अपनी सांसद बिटिया डॉ मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं इस बीच 7 और 8 तारीख को पार्टी का कार्यक्रम दिल्ली में होना है। जगदानन्द सिंह खुद दिल्ली गए या लालू यादव ने बुलाया यह तो मालूम नही हो सका पर उनके मंत्री पुत्र सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद का जो रिएक्शन जिस अंदाज में आया उसमे स्पष्ट तौर पर वगागत की बू आ रही थी उन्होंने सुधाकर के इस्तीफे को बलिदान से जोड़ कहा था कि किसानों के हितों और भ्रष्टाचार की लड़ाइयां के लिये कुर्वानी देनी पड़ती है।
लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ती है राजनीति में सिद्धांतो से कभी न समझौता करनेवाले चन्द नेताओं में एक हैं जगदानन्द सिंह जो लालू के बुरे से बुरे दौर में भी साथ रहे एक समय तेजप्रताप यादव द्वारा जबरदस्त अपमान का जहरीला घूंट भी पीकर सहन कर गए पर अब जब पुत्र सुधाकर सिंह के इस्तीफे को वो नही पचा पा रहे है जो स्वाभाविक भी है पर एक पिता की सोंच के आगे कमजोर पड़ गए जगदानन्द सिंह सुधाकर के इस्तीफे के बाद के वक्तव्य का निहितार्थ साफ है कि वे अब वर्दाश्त नहीं करेंगे पुत्र के साथ हुए अन्याय पर चुप नही बैठेंगे और शायद यही बजह है कि बिन कार्यक्रम के दिल्ली गए हैं ।चर्चा जोरों पर है कि इस्तीफा देंगे अब सवाल हाल ही अध्यक्ष बनाये गए जगदानन्द सिंह यदि इस्तीफा देते है तो लालू यादव स्वीकार या अस्वीकार करते हैं यह तो लालू यादव ही जान।
हाल ही की टिप्पणियाँ