जदयू अध्यक्ष के खिलाफ ,मांझी की पार्टी ने खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप

43 0

ऐसा कोई सगा नहीं जिसको ललन सिंह ने ठगा नहीं

पटना. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने जदयू अध्यक्ष ललन सिंह की उस टिप्पणी का कड़ा प्रतिरोध किया है जिसमें हम को छोटी दुकान कहा गया था. हम ने ललन सिंह पर आरोप लगाया कि उनकी पूरी राजनीतिक यात्रा ही सिर्फ पॉलिटिकल लाइजनर की रही है.  हम पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को कहा कि ललन सिंह का हम को छोटी दुकान कहना लोकतंत्र पर कुठाराघात की तरह है। चुनाव आयोग ललन सिंह को नोटिस देकर पूछे कि आपने ऐसा गैर जिम्मेदाराना बयान क्यों दिया? उन्होंने इस प्रकार की टिप्पणी कर गरीब,दलित, अति पिछड़े वर्ग का अपमान किया है. उन्हें डर है कि कोई नेता ना पैदा हो जाए. इसलिए ललन सिंह की ओर जोड़तोड़ की बातें की जा रही है.

श्यामसुंदर शरण यहीं नहीं रुके. उन्होंने ललन सिंह के व्यक्तित्व को लेकर कई गंभीर और निजी टिप्पणियां की. उन्होंने दावा किया कि ललन सिंह तो दिवंगत नेत्री सुधा श्रीवास्तव के मैनेजर थे. ललन उनके कामर्शियल कंपलेक्स का भाड़ा वसूलते थे. भाड़ा वसूलते वसूलते उनकी राजनीतिक आईडियोलॉजी भी पूरी तरह से बदल गई है. वे सिर्फ पॉलिटिकल लाइजनर के रूप में काम करते हैं. आज भी जदयू अध्यक्ष के रूप में यही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ललन सिंह तो हमारी पार्टी को छोटी दुकान कहते हैं और खुद जिस तथाकथित बड़ी दुकान वाले 43 विधायकों की पार्टी के राष्ट्रीय ‘रजनीगंधा’ अध्यक्ष हैं वे दोहरा चरित्र रखते हैं.

उन्होंने कहा कि ललन सिंह तो वह शख्स हैं जिनके खिलाफ राबड़ी देवी ने बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसमें मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था. लेकिन अब ऐसी सौदेबाजी हुई कि उन्होंने मुकदमा वापस ले लिया. यहां तक कि जिस लालू यादव के खिलाफ ललन सिंह बोलते थे उन्ही लालू के चरणों में दंडवत हो गए हैं. अगर ललन के सिर से नीतीश कुमार का साया उठ जाए तो वे सांसद तो दूर एक मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते हैं. आज तक वे जब भी एमपी बने हैं हर बार उन्हें भाजपा का सहारा मिला है.

उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में  ललन के लोकसभा क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड का एक भी उम्मीदवार अपनी सीट नहीं बचा पाया. यह दर्शाता है कि ललन ने वर्षों पहले नीतीश कुमार के पेट से दांत निकालने की जो बातें की थी अब वे वही कर रहे हैं. ललन सिंह ने लालू से सुपारी ले रखी है और नीतीश कुमार को वे जॉर्ज फर्नांडिस बनाने बना देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको ललन सिंह ने ठगा नहीं है. वे यही काम अभी भी कर रहे हैं.

Related Post

ठाकुर विवाद: RJD ने मनोज झा को Y श्रेणी की सिक्योरिटी देने की उठाई मांग, गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

Posted by - सितम्बर 28, 2023 0
राजद के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने मनोज झा की जान को खतरा बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को…

महागठबंधन में खटपट की अटकलों पर CM नीतीश ने लगाया विराम, बयानबाजों को भी दी झिड़की

Posted by - जुलाई 11, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ एक ही गाड़ी…

मैथिली कवि एवं गीतकार रवींद्र नाथ ठाकुर के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

Posted by - मई 18, 2022 0
पटना,18 मई 2022 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मैथिली कवि एवं गीतकार रवींद्र नाथ ठाकुर के निधन पर गहरी शोक…

बिहार विधानसभा का घेराव करने पहुंचे किसान सलाहकार, पुलिस ने किया लाठीचार्ज…दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Posted by - जुलाई 12, 2023 0
समायोजन की नीति को लेकर किसान सलाहकार लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp