जदयू की चुनाव अभियान समिति की बैठक में चुनावी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई

67 0

09 अप्रैल 2024

मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में ‘लोकसभा चुनाव अभियान समिति’ की अतिमहत्वपूर्ण बैठक की गई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव संबंधित पार्टी की रणनीतियों एवं चुनाव प्रचार से जुड़े विभिन्न एजेंडों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने को लेकर सभी नेताओं एवं पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के माननीय ऊर्जा मंत्री सह चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने की।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी द्वारा पूर्व में मनोनीत लोकसभा प्रभारी उक्त लोकसभा में अभियान के प्रभारी होंगे तथा वे तत्काल अपने-अपने प्रभार वाले लोकसभा के प्रत्येक प्रखंड में पंचायत अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चुनाव अभियान का मुख्य फोक्स ग्रामीण क्षेत्रों एवं गरीबों के बीच किया जाना है।

साथ ही मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को विपक्ष द्वारा श्रेय का जो प्रयास हो रहा है उसका मजबूती से जवाब देना है। बैठक में विचार किया गया कि श्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ आम आवाम के लिए समाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक विकास के लिए किए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है।

मा0 मुख्यमंत्री ने जातीय एवं आर्थिक आधारित गणना कर आरक्षण का दायरा बढ़ाने के साथ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया है। साथ ही मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निरंतर मांग के बाद जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाजा गया।

साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में किए ऐतिहासिक कार्यों के साथ अतिपिछड़ों, अनुसूचित जातियों के लिए स्थानीय निकाय में आरक्षण, परिवहन योजना एवं छात्रवास योजना उन्हें आर्थिक, शैक्षणिक और राजनैतिक रूप से सशक्त बनाने में मिल का पत्थर साबित हुआ है, अतएव पार्टी के नेता इन मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएं। बैठक में यह भी तय किया गया कि पार्टी द्वारा संचालित प्रचार वाहन तथा अन्य प्रचार समाग्री को जन-जन तक पहुँचाने के लिए स्थानीय स्तर पर कार्य

योजना बनाया जाए साथ ही डोर टू डोर प्रचार हेतु विधानसभा स्तर पर अविलंब टीम गठन कर दी जाए।

इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, माननीय मंत्री सह चुनाव अभियान समिति के संयोजक श्री विजय कुमार चैधरी, चुनाव अभियान समिति के सह-संयोजक सह माननीय विधान पार्षद श्री रविंद्र प्रसाद सिंह, माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री श्री रत्नेश सदा, माननीय मंत्री श्री जमा खां, माननीय मंत्री श्री जयंत राज, माननीय मंत्री श्री महेश्वर हजारी, माननीय राज्यसभा सांसद श्री रामनाथ ठाकुर, माननीय राज्यसभा सांसद श्री अनिल हेगड़े, माननीय विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, माननीय विधानपार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, आईटी सेल के संयोजक सह मुख्यालय प्रभारी श्री मनीष कुमार, पूर्व मंत्री श्री जयकुमार सिंह, पूर्व मंत्री श्री भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री श्री लक्षमेश्वर राय, माननीय विधायक श्री शालिनी मिश्रा, मा विधानपार्षद श्रीमती रीना यादव प्रदेश प्रवक्ता श्री निहोरा प्रसाद यादव, श्री विनोद यादव, डाॅ0 अमरदीप, श्री सलीम परवेज, श्रीमती अंजुम आरा, श्रीमती स्वेता विश्वास, श्रीमती पूजा एन शर्मा, श्रीमती पल्लवी पटेल, श्रीमती प्रतिभा सिंह, श्री कमल नोपानी एवं डाॅ0 धर्मेन्द्र चंद्रवंशी सहित चुनाव अभियान समिति के सभी सदस्यगण एवं प्रवक्तागण भी मौजूद रहें। मंच का संचालन श्री डाॅ0 नवीन आर्य ने की।





Related Post

मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री,78 लोगों की सुनी समस्यायें

Posted by - दिसम्बर 18, 2023 0
पटना, 18 दिसम्बर 2023 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता…

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों एवं देशवासियों को बैसाखी की शुभकामनायें दीं

Posted by - अप्रैल 13, 2024 0
पटना, 13 अप्रैल 2024 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों एवं देशवासियों को बैसाखी की शुभकामनायें दीं। मुख्यमंत्री ने…

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बिहार विकास मिशन की बैठक

Posted by - नवम्बर 15, 2022 0
विभागीय योजनाओं के लक्ष्य और उपलब्धियों का ठीक से विश्लेषण कर निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण करायें। स्वीकृत योजनाओं…

भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ईश्वर चन्द्र कुमार के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - मार्च 19, 2023 0
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी ईश्वर चन्द्र कुमार के निधन पर गहरी शोक संवेदना…

जदयू के जिला उपाध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अक्टूबर 6, 2022 0
पटना, 06 अक्टूबर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जदयू के उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह के असामयिक निधन पर गहरी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp