जदयू के धीरेंद्र कुमार उर्फ नीरज पटेल ने थामा हम का दामन

32 0

9 जुलाई 2023 (रविवार)
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर मांझी के कुशल नेतृत्व में जदयू के पटना जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद धीरेंद्र कुमार उर्फ नीरज पटेल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन के हाथों हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश्वर मांझी के नेतृत्व में जदयू पटना जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद धीरेंद्र कुमार उर्फ नीरज पटेल के साथ श्याम नारायण सिंह पटेल पूर्व मुखिया प्रत्याशी कंडाप पंचायत संपतचक, जगनारायण सिंह पटेल, राजेश कुमार पटेल, नीरज कुमार उर्फ बंटी कुमार पटेल, राहुल कुमार पटेल, गोलू कुमार पटेल, अंकित कुमार पटेल, नीतीश कुमार पटेल, रिंकू कुमार पटेल, दीपू कुमार पटेल, बंटी सिंह पटेल, राजेश रंजन पटेल, सुनील पटेल, विनय पांडेय, पप्पू पांडेय, दिनेश कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, राजीव रंजन कुमार राम, रत्नेश कुमार गुप्ता, उमेश कुमार गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या में पटना ग्रामीण क्षेत्र के जदयू नेता एवं कार्यकर्ताओं ने हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
डॉ संतोष मांझी ने कहा कि हम पार्टी गरीबों की पार्टी है ।

हमारी पार्टी में कोई जात-पात नहीं, ना कोई बड़ा छोटा है। हमारे सभी कार्यकर्ता एक समान है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष हो या वार्ड अध्यक्ष इन के सम्मान में कोई अंतर नहीं । पार्टी के लिए जो काम करेंगे, वह हमेशा आगे बढ़ेंगे, और उनके मान-सम्मान का ख्याल रखते हुए पार्टी उन्हें आगे बढ़ाने का काम करेगी l आने वाले समय में और भी नए लोग हम पार्टी परिवार का सदस्य बनने वाले हैं ।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने कहा कि आज जिस तरह जनता दल यूनाइटेड को छोड़कर पटना ग्रामीण के उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार उर्फ नीरज पटेल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है निश्चित तौर पर पटना में पार्टी को एक नई ऊर्जा मिलेगी।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी ने मिलन समारोह में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का हर्षोल्लास के साथ स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर पार्टी को और मजबूत करने का काम करेंगे। राज्य की जनता और हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं से जुड़ी हर समस्याओं के समाधान के लिए हम आपके साथ खड़े हैं l

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के संरक्षक श्री जीतन राम मांझी के 12 एम स्टैंड रोड पटना आवास पर आयोजित मिलन समारोह की अध्यक्षता राजेश्वर मांझी मंच संचालन राजेश निराला समापन भाषण गीता पासवान के द्वारा किया गया। अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश रंजन, राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी राजेश निराला, गीता पासवान, रविंद्र शास्त्री, रामविलास प्रसाद, रघुवीर मोची मो सैफुद्दीन, अनिल रजक प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार, कुंदन कुमारी, रामविलास आदि हम नेता मौजूद थे।
इसकी जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार ने दी

Related Post

अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित दावत-ए-इफ़्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - अप्रैल 20, 2022 0
पटना, 07 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुए। दावत-ए-इफ्तार…

26वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - दिसम्बर 10, 2023 0
पटना, 10 दिसम्बर 2023:- केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में 26वीं पूर्वी…

राज्य के 04 जिलों में वज्रपात से 04 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - सितम्बर 24, 2022 0
मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश । पटना, 24 सितम्बर…

मुख्यमंत्री ने वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज एवं सारण जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण,

Posted by - अक्टूबर 5, 2021 0
पटना, 05 अक्टूबर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज एवं सारण…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp