बिहार में राजनीतिक अस्थिरता औऱ प्रशासनिक अराजकता सत्ताधारी दल की देन राजकाज की बलि देकर सिंहासन की खोज में भटक रहे हैं मुख्यमंत्री – नेता प्रतिपक्ष
पटना, 12 जून 2023
भाजपा विधानमंडल दल के नेता श्री विजय कुमार सिन्हा ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बार बार नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं का बयान देकर देश के विपक्षी दलों औऱ नेताओं को भरमाया जा रहा है। अब यह बयान संदेहास्पद एवं हास्यास्पद प्रतीत हो रहा है।
श्री सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक बैठक में कार्यकर्ताओं को पूर्व से सीखा कर प्रधानमंत्री पद का नारा लगवाया जाता है और फिर उसका खंडन किया जाता है। राज्य के लोग भली भांति अवगत हैं कि मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री पद की लालसा में राज्य को राजनीतिक अस्थिरता औऱ प्रशासनिक अराजकता में धकेल दिया है। इनकी कथनी और करनी में विरोधाभास राज्य की जनता पहले भी देख चुकी है। अब निजी स्वार्थ वश इन्होंने राजकाज का परित्याग कर दिया है और सिंहासन की खोज में दर दर भटक रहे हैं।
श्री सिन्हा ने कहा कि जो दल 18 वर्षों में अपने बलबूते राज्य में सरकार नहीं बना पाई, उसके नेता द्वारा प्रधानमंत्री पद का ख्वाब देखना अपने आप में विडंबना है. देश में इनका नाम लेने वाला कोई नहीं है। इन तथ्यों से वाकिफ रहने के बाबजूद जबरदस्ती समय गँवाना राज्य के लिए अहितकर साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जदयू के अधिकांश लोग भी जानते हैं कि इनका मिशन फ़ेल होने वाला है. लेकिन डर से कोई बोल नहीं रहा है। जदयू में रहते हुए जब रामचंद्र बाबू ने सच से उन्हें अवगत कराया तो वे उन्हें बर्दाश्त नहीं कर पाये। नियत साफ नहीं होने से कई नीतियाँ असफल हो रही हैं| भ्रष्टाचार पर जीरो टॉरलेंस, न्याय के साथ विकास,शराबबंदी की नीति, बालू उत्खनन नीति, शिक्षा नीति, संविदाकर्मी नीति, नियोजित शिक्षकों की नीति और महागठबंधन के लोगों को सत्ता में चोर दरवाजे से लाकर बड़े सपने दिखाकर अपने ही जाल में फंस गये और सफाई देनी पड़ रही है कि मेरा कोई सपना नहीं, मैं किसी का अपना नहीं.
हाल ही की टिप्पणियाँ