जनता दरबार में बोली मां, मेरी बेटी की हो गई हत्या, न्याय दिलाने के लिए पुलिस मांग रही 12 लाख

62 0

पटना में मुख्यमंत्री के आवास पर जनता दरबार लगा था जहां राज्य के अलग अलग हिस्सों से लोग फ़रियाद लेकर पहुंचे थे. यहां एक महिला ने पुलिस पर आरोप लगते हुए कहा की न्याय के लिए 12 लाख रुपये मांगे जा रहे है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आज यानि सोमवार को जनता दरबार लगाया. जहां मुख्यमंत्री महीने के पहले सोमवार को पुलिस, गृह विभाग और प्रशासनिक मामलों की सुनवाई करते है. इस बार के जनता दरबार में बिहार के अलग अलग जगहों से आए फरियादियों ने मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्या रखीं. इस बार ज्यादातर मामले जमीन से जुड़े हुए आए हैं. लोग अंचल स्तर से हो रही गड़बड़ी की शिकायत लेकर फरियादी मुख्यमंत्री के पास पहुंचे. सीएम ने फ़रियाद सुनने के बाद उचित एक्शन लेने का निर्देश भी दिया.

शादी के 26 दिन बाद मौत 

जनता दरबार में रोते बिलखते महिला ने बताया की उसकी बेटी लक्ष्मी की शादी 30 अप्रैल 2021 को प्रिंस कुमार के साथ हुयी थी. जबकि उसकी मौत 26 दिन बाद हो गयी. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया था कि लक्ष्मी के रिसेप्शन के बाद से दहेज के लिए ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे. जिसके कारण वह मायके आ गयी थी. बाद में सुलह समझौता के बाद ससुराल वाले उसे बुलाकर घर ले गये थे. जहां षड्यंत्र के तहत जहर देकर उसे मार डाला गया. इसके बाद महिला ने जो बताया वह सुनकर सीएम नीतीश भी चौंक गए और उन्होंने डीजीपी को फोन लगा दिया.

12 लाख रुपये की मांग

महिला का कहना है की वह बेटी को न्याय दिलाने के लिए थाने के चक्कर काट रही थी. इसी दौरान पुलिस वालों उससे 12 लाख रुपये की मांग की थी और महिला ने पैसे भी दे दिए लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी को फ़ोन किया और कहा कि एक महिला फरियादी आई है, जिसकी बेटी को शादी के 26 दिन बाद ज़हर देकर मार दिया गया. इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

लापरवाही बरतने का आरोप गलत

इधर बेतिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने मृतका की मां के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप गलत है. पुलिस ने कार्रवाई की हैं और शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. मामले में 6 लोगों पर केश दर्ज किया गया था जिसमें चार लोग दोषी पाए गए है.

Related Post

मुख्यमंत्री के 71 वें जन्मदिन पर जले 71 दीप व फोड़े गये 71 नारियल, सर्व धर्म समभाव प्रार्थना से की गयी मंगलकामनाए

Posted by - मार्च 1, 2022 0
चीफ मिनीस्टर बर्थ-डे प्राईज मनी ओपेन रोड रेस (महिला एवं पुरूष) प्रतियोगिता में सैंकड़ों युवाओं ने भाग लिया पटनाः मुख्यमंत्री…

28 नवम्बर को स्थापना दिवस में पचास हजार से ज्यादा लोग होगें शामिल- पशुपति पारस

Posted by - नवम्बर 23, 2023 0
28 नवम्बर को ऐतिहासिक होगा पार्टी का स्थापना दिवस- पशुपति पारसदिनांक 23 नवम्बर 2023 28 नवम्बर को हाजीपुर के अक्षयवट…

मुख्यमंत्री के समक्ष जे०पी० गंगा पथ परियोजना के विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण से संबंधित पथ निर्माण विभाग ने दी प्रस्तुति

Posted by - अगस्त 21, 2023 0
मुख्यमंत्री ने अपराह्न में किया परियोजना का स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश पटना, 21 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री…

बिहार में डीजीपी ही हो रहे ठगी का शिकार, तो राज्य के तंत्र पूरी तरह नाकाम : विजय सिन्हा

Posted by - अक्टूबर 19, 2022 0
बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर, स्वतंत्र एजेंसी से हो भ्रष्ट अधिकारियों के संपत्ति की जांच : विजय सिन्हा लालू प्रसाद…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp