कोरोना टीकाकरण व अन्य फ्लैगशीप योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु स्वास्थ्य मंत्री ने किया सात जागरुकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना
पटना। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना के सौजन्य से कोवि़ड 19 टीकाकरण, मिशन इंद्रधनुष 4.0, आत्मनिर्भर भारत एवं केंद्र सरकार की अन्य फ्लैगशीप योजनाओं के वृहद प्रचार-प्रसार हेतु सात जागरूकता रथों को स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने अपने सरकारी आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री पांडेय ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की युक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना टीकाकरण इसका प्रमाण है कि अगर जनभागिदारी हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। कार्यक्रम में नाट्य मंडली द्वारा जागरूकता गीत और नृत्य प्रस्तुत किया गया और कोरोना से बचाव को प्रेरित किया गया। मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक श्री एस. के. मालवीय सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
श्री पांडेय ने कहा कि यह जारूकता रथ राज्य के चयनित 19 जिलों में, जहां जागरूकता की अधिक आवश्यकता है, 20 दिनों तक घूम-घम कर लोगों को टीकाकरण को लेकर जागरूक करेगा। साथ ही नाट्य मंडली द्वारा विभिन्न प्रखंडों में कोरोना टीकाकरण हेतु जन-जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। आरदणीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री का सपना है कि कोई भी कोरोना टीका से वंचित नहीं रहे। साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को कई योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर आपदा को अवसर में बदलने का काम किया। इसके लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकृत करने को विभिन्न माध्यमों से जागरूक कर रही है। इसके अलावे नियमित टीकाकरण को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग सतत प्रयासरत है और इसमें तेजी भी लायी जा रही है।
श्री पांडेय ने कहा कि पिछले दो साल में कोरोना ने न सिर्फ लोगों की जीवनशैली और कार्यपद्धति में बदलाव ला दिया, बल्कि इससे देश और राज्य के अर्थव्यवस्था पर भी चोट पहुंचा। आदरणीय प्रधानमंत्री ने अपने अथक प्रयास से एक साल के अंदर ही स्वनिर्मित टीका इजाद करवाया और देश में मुफ्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। यह पहला मौका है जब देश में इतने कम समय में स्वनिर्मित टीका उपलब्ध हो सका। पहले यह कई देशों में घूमने के बाद 10-15 साल बाद देश को टीका नसीब होता था, लेकिन यह पहला मौका है जब भारत सरकार ने बहुत कम समय में टीका बनवा राज्यों को उपलब्ध कराया। बिहार जहां प्रथम खुराक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की ओर अग्रसर है, वहीं 90 फीसदी दूसरी डोज पूरा कर ली गई है। आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने आत्मनिर्भरता की ओर मजबूती के साथ कदम बढ़ा दिया है। इसका अहसास आज पूरी दुनिया को हो रहा है।
हाल ही की टिप्पणियाँ