जब तक मुआवजा, माफी और जहरीली शराब से हुई मौत की जिम्मेवारी तय नहीं, तब तक कैसा समाधान?- विजय सिन्हा

46 0

* लाशों की ढेर पर बिहार का पुलिस महकमा बना अरबपति, सीएम इसकी भी करें समीक्षा

* विगत 17 वर्षों से गृह विभाग के भी मंत्री मुख्यमंत्री ही हैं, अपनी नैतिक जिम्मेवारी से वे बच नहीं सकते

* पीड़ितों को मदद नहीं मिली तो मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा विदाई यात्रा साबित होगी

पटना, 09-01-2023

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री के सारण पहुंचने पर कहा कि जब तक जहरीली शराब से मौत के शिकार हुए सैकड़ों लोगों के परिजनों को मुआवजा नहीं मिल जाता है, इन मौतों की जिम्मेवारी नहीं तय होती है,मुख्यमंत्री अपनी जिद और अंहकार को छोड़ कर माफी नहीं मांग लेते हैं, तब तक कैसा समाधान? विगत 17 वर्षों से गृह विभाग के भी मंत्री मुख्यमंत्री ही हैं, अपनी नैतिक जिम्मेवारी से वे बच नहीं सकते हैं।

श्री सिन्हा ने कहा कि सारण के विभिन्न इलाकों के सैकड़ों घरों में आज भी अनाथों, विधवाओं के चीत्कार गूंज रहे हैं। मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा का मकसद इन पीड़ितों के आंसू पोछना होना चाहिए था, मगर उन्होंने तो ‘जो पियेगा वह मरेगा’ जैसा असंवेदनशील बयान देकर पहले ही जले पर नमक छिड़क चुके हैं।

 श्री सिन्हा ने कहा है कि जबतक शराबकांड के पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिल जाता तबतक नीतीश कुमार की समाधान यात्रा व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि लाशों की ढेर पर बिहार का पुलिस महकमा अरबपति बन गया है। मुख्यमंत्री को इसकी समीक्षा कर समाधान करना चाहिए।

श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि सारण में जहरीली शराब से हुई सैकड़ों मौतों का सौदागर कौन है? जहरीली शराब से सैकड़ों घर उजड़ गए हैं, आज भी कितने ही लोगों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। अनेक लोग अपनी आंखों की रोशनी खो चुके हैं। मुख्यमंत्री को इसकी समीक्षा कर समाधान करना चाहिए।

उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री समाधान नहीं बल्कि विकास और शांति में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। अगर समस्या का समाधान करना है तो मुख्यमंत्री को लोगों के दर्द को सुनना होगा। सरकार को इतने बड़े नरसंहार की जिम्मेवारी तय करनी चाहिए। सरकार घटना की उच्च स्तरीय जांच करने के बाद पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दे, तभी मुख्यमंत्री का समाधान यात्रा सफल होगा। पीड़ितों को मदद नहीं मिली तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा उनकी विदाई यात्रा बनकर रह जाएगी।

Related Post

मुख्यमंत्री को सच का आईना दिखाने वाले को नोटिश और समाज में नफरत घोलने वाले पर चुप्पी- विजय सिन्हा

Posted by - जनवरी 18, 2023 0
* कार्रवाई के मामले में भी ‘एम- वाई’ समीकरण का ख्याल कर राजद दिखा रहा है अपना दोहरा मापदंड *…

अश्विनी चौबे ने बक्सर–हैदरिया के बीच बन रहे नए पुल का निर्माण तेजी से करने और पुराने पुल के जीर्णोद्धार के लिए दिए निर्देश

Posted by - दिसम्बर 27, 2021 0
पटना बक्सर और पटना वाराणसी फोरलेन के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की चौसा पावर प्लांट के प्रथम और…

नीतीश का अपना ठिकाना नहीं और देश में घूम रहे”, PK ने कहा- नेताओं के साथ चाय पीने से कुछ नहीं होने वाला

Posted by - मई 12, 2023 0
प्रशांत किशोर ने कहा कि नेताओं के आपस में मिलने से विपक्षी एकता नहीं हो सकती। नीतीश कुमार जो कर…

AAP ने पटना में केजरीवाल की प्रशंसा और नीतीश का उपहास करने वाले पोस्टर से खुद को किया अलग

Posted by - जून 22, 2023 0
बिहार में विपक्षी दलों की बैठक के एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को यहां लगाए गए…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp