राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जेडीयू (JDU) के कई विधायक और सांसद मेरे संपर्क में हैं।
पटनाः राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जेडीयू के कई विधायक और सांसद मेरे संपर्क में हैं। जेडीयू के अंदर सिर फुटव्वल वाली स्थिति है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेडीयू और आरजेडी का विलय बहुत जल्द होगा।
“सब नेताओं ने अपना-अपना ठिकाना ढूंढ लिया है”
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू के कई बड़े नेता जदयू के साथ नहीं रहना चाहते हैं। जिस दिन नीतीश जी ने यह निर्णय ले लिया कि लालटेन छाप जिंदाबाद करेंगे, बिहार उसी दिन खौफनाक स्थिति में पहुंच जाएगा और तब से ही जेडीयू खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोगों को भी मालूम है कि सबसे ज्यादा दुर्गति चुनाव में होगी तो वह बिहार में होगी। सब नेताओं ने अपना-अपना ठिकाना ढूंढ लिया हैं। यह सिलसिला रुकने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि जेडीयू और आरजेडी का विलय बहुत जल्द होगा, यह डील पहले ही हो चुकी है। सिर्फ औपचारिकता बाकी है, जेडीयू में कुछ बचने वाला नहीं है। तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा। जदयू पर पूरी तरह से राजद का एकाधिकार हो गया है।
“बैठक में केवल राहुल गांधी की शादी और दाढ़ी पर चर्चा हुई”
वहीं, कुशवाहा ने विपक्षी एकता पर कहा कि पटना में विपक्षी पार्टियां इकट्ठा होकर बैठी तो मुझे लगा कि शायद कुछ काम की बात वे लोग करेंगे। लेकिन इस बैठक का नतीजा क्या निकला, सिर्फ अगली बैठक का तारीख निकली। बैठक में केवल राहुल गांधी की शादी और दाढ़ी पर चर्चा हुई। बैठक के बाद सभी नेता ने अलग-अलग बयान दिया। केजरीवाल, ममता अलग राह पर हैं।
हाल ही की टिप्पणियाँ