अपने ही समाज में सम्मान खो देने वाला इंसान झूठ और बड़बोलापन की राजनीति करता है।
बिहार का सम्मान और गौरव बढ़ाना है तो समाज को बांटने की नहीं जोड़ने की कोशिश,हर बिहारी को करनी चाहिए।
पटना 28 अक्टूबर 2023
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हाल ही में लालू प्रसाद द्वारा डॉ. श्री कृष्ण सिंह की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में किसी खास जाति पर टिका-टिप्पणी करना उनकी पूर्व की मानसिकता को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने ही समाज में अपना अस्तित्व व सम्मान खो देता है वो हमेशा ख़ुद को साबित करने के लिए झूठ और बड़बोलेपन का सहारा लेता है।
श्री सिन्हा ने कहा कि श्रीमान लालू प्रसाद जी को संज्ञान होना चाहिए की बिहार केसरी आदरणीय श्री बाबू किसी खास जाति, धर्म, समुदाय या वर्ग की राजनीति नहीं करते थें बल्कि उनके लिए हर समाज उनका परिवार था। जातीय उन्माद पैदा करना तथा समाज को विभक्त करने की राजद की प्रवृति और प्रकृति रही है। समाज में अशांति फैलाना तथा भ्रामक भाषण देना राजद की नीति उनकी पुरानी आदतों में है।
श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार का सम्मान और गौरव तभी बढ़ेगा जब हर बिहारी की मंशा समाज को तोड़ने की नहीं बल्कि समाज को जोड़ने की होगी।इस दिशा में हर राजनीतिज्ञ को प्रयास करना चाहिए।
श्री बाबू ने बिहार को जितना दिया है उनकी कृतियों को न केवल बिहार बल्कि पूरा देश स्मरण करता रहेगा।
श्री सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव को नसीहत देते हुए कहा कि उनको अब बयान देने से ज़्यादा ध्यान लगाने की जरुरत है। उनके जुबानी जहर का असर अब बिहार की जनता पर नहीं होने वाला है।अब वक्त आ गया है कि लोग ऐसी मानसिकता के सिरे से नकार कर 2024 में देश में और 2025 में राज्य में बीजेपी की सरकार बनायेगी।
हाल ही की टिप्पणियाँ