जातीय गणनाः बिहार सरकार को फिर से बड़ा झटका, HC ने जल्द सुनवाई की अपील की खारिज;

52 0

दरअसल, जातीय आधारित जनगणना पर पटना हाईकोर्ट ने 3 जुलाई तक के लिए रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट के स्टे को लेकर बिहार सरकार की ओर से पिटीशन दायर की गई थी, जिसमें कोर्ट से यह निवेदन किया गया है

पटना: जाति आधारित गणना को लेकर बिहार सरकार को फिर से बड़ा झटका लगा है। पटना उच्च न्यायालय ने सरकार की जल्द सुनवाई की मांग को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि पहले से तय तारीख पर ही सुनवाई होगी। पटना हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई तय तारीख 3 जुलाई को ही होगी।

3 जुलाई को ही होगी मामले की सुनवाई
दरअसल, जातीय आधारित जनगणना पर पटना हाईकोर्ट ने 3 जुलाई तक के लिए रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट के स्टे को लेकर बिहार सरकार की ओर से पिटीशन दायर की गई थी, जिसमें कोर्ट से यह निवेदन किया गया है कि इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई की जाए। हाईकोर्ट ने सरकार की ओर से दायर की गई याचिका को स्वीकार कर लिया था और सुनवाई के लिए 9 मई की तारीख दी गई थी। आज यानी 9 मई को इस याचिका पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने बिहार सरकार की याचिका खारिज कर दी। पटना उच्च न्यायालय ने कहा कि सुनवाई पहले से तय तारीख यानी तीन जुलाई को होगी। अदालत ने कहा कि तब तक जाति आधारित सर्वेक्षण पर रोक लागू रहेगी। गौरतलब हो कि मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ ने बिहार में जाति आधारित गणना को चुनौती देने वाली याचिका पर 4 मई को सुनवाई करते हुए अपने अंतरिम आदेश में इस सर्वेक्षण पर रोक लगाते हुए मामले की सुनवाई की अगली तारीख तीन जुलाई तय की है। इस याचिका को रद्द किए जाने के बाद नीतीश सरकार को बड़ा झटका लगा है।

क्या है मामला?
बता दें कि जातीय जनगणना पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। अदालत इस मामले की सुनवाई 3 जुलाई को करेगी। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ ने बिहार में हो रही जातीय जनगणना पर रोक लगाने की दायर याचिका पर सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। पीठ ने सरकार को यह भी निर्देश दिया कि मामले में अंतिम आदेश पारित होने तक इन आंकड़ों को किसी के भी साथ साझा नहीं किए जाए।

Related Post

पुत्र मुख्यमंत्री ने सांसद श्री विजय मांझी के राजेश कुमार के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवदेना व्यक्त की

Posted by - जुलाई 31, 2023 0
पटना, 31 जुलाई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गया के सांसद श्री विजय मांझी के पुत्र राजेश कुमार…

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुरू, पटना से सुबह 6.55 बजे रवाना हुई ट्रेन

Posted by - जून 12, 2023 0
पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर), हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) बीरेंद्र कुमार ने बताया, “पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल…

परिवार का विकास ही लक्ष्य पर चलने वाले लोगों के मुँह से देश के विकास पर ज्ञान निरर्थक-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अगस्त 27, 2023 0
चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर विक्रम लैंडर भेजने बाले पहला देश बना भारत की तुलना बांग्लादेश औऱ नेपाल से करना…

पूर्व सांसद, पूर्व राजनयिक एवं लेखक डॉ० गौरीशंकर राजहंस के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - दिसम्बर 20, 2021 0
पटना, 20 दिसम्बर 2021 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने झंझारपुर के पूर्व सांसद, पूर्व राजनयिक, पत्रकार एवं लेखक डॉ०…

हंगामेदार रहा बजट सत्र का पहला दिन, विपक्ष के नेताओं ने राज्यपाल के अभिभाषण का किया विरोध

Posted by - फ़रवरी 25, 2022 0
कांग्रेस विधायकों ने समस्तीपुर में हुए जेडीयू कार्यकर्ता की हत्या को लेकर भी प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp