जातीय गणना-सर्वे रिपोर्ट पर सभी आपत्तियों का निष्पादन के बाद ही हो आगे की कार्रवाई,विजय कुमार सिन्हा,

56 0

वोट की राजनीति औऱ मुस्लिम तुष्टीकरण का साधन बन रहा है जातीय गणना रिपोर्ट,

अतिपिछड़ों -दलितों की हकमारी औऱ उन्हें केंद्रीय योजनाओं से बंचित रखने के लिये गरीबी रेखा में हेराफेरी का सड़क से सदन तक भाजपा करेगी विरोध,

चल-चलन्ति बेला में मुख्यमंत्री द्वारा राज्य को झमेला में डालने की नीयत अशोभनीय।

पटना, 8 अक्टूबर 2023

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने जातीय गणना रिपोर्ट पर अगले सत्र में बड़े फैसले संबंधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि रिपोर्ट पर सभी आपत्तियों का निष्पादन करने के वाद ही नियमानुसार आगे की कार्रवाई हो।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार हड़बड़ी में है।इन्हें राजनीतिक फायदा नजर आ रहा है।तेली, धानुक, चन्द्रवंशी कहार, कुशवाहा, कायस्थ, नोनियाँ सहित पिछड़े, अतिपिछड़े औऱ अन्य कोटियों के आपत्ति को अनदेखा किया जा रहा है।इन वर्गों के सत्ता पक्ष औऱ विपक्ष के नेताओं ने सार्बजनिक रूप से इसे पब्लिक डोमेन में रखा है।यदि इनके आपत्तियों का निराकरण कर सुधार नहीं होगा तो ये सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाएंगे।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार के द्वारा अति पिछड़े औऱ दलितों की हकमारी कर मुस्लिम तुष्टिकरण की साजिश की जा रही है।आंकड़ों में हेराफेरी कर उन्हें ग़रीबी रेखा से उपर दिखाने का प्रयास हो रहा है ताकि वे केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाएं। संख्या के आधार पर अतिपछड़े , दलित समुदाय का हक मुख्यमंत्री पद पर बनता है।उसी क्रम में उपमुख्यमंत्री पद पर अल्पसंख्यक समाज की दाबेदारी होती है। क्या मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री इस सिद्धांत के तहत अपने अपने लाभ का पद छोडेंगे? राज्य की जनता जानती है कि आप अपना पद किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे।फिर वोट के खातिर हिंदुओं के हिस्से में कटौती करना गलत परम्परा की शुरुआत होगी।

श्री सिन्हा ने कहा कि जाति आधारित सर्वे में सरकार की मंशा साफ नहीं है।उपजातियों की गणना में त्रुटि, गृहस्वामी के हस्ताक्षर के बिना आँकड़ा, गनकों द्वारा छिटपुट घरों में जाना और किसी अन्य स्रोतों से आँकड़ा जुटाना यह दर्शाता है कि इसके नाम पर खाना पुरी की गई है।

श्री सिन्हा ने कहा कि अब मुख्यमंत्री के गद्दी छोड़ने की घड़ी निकट है।उन्होंने कुछ दिन पूर्ब स्वयं यह बात कही है।अब चलने की घड़ी में समाज और राज्य में झमेला खड़ा करा देना अशोभनीय है।जंगलराजवालों के साथ आकर पहले ही इन्होंने बिहार को बेहाल करा दिया है।समाज में विभाजन का बीज बोया जा रहा है।ईश्वर से मुख्यमंत्री जी के सद्बुद्धि की मैं कामना करता हूँ।

Related Post

केके पाठक का राबड़ी देवी ने किया समर्थन, शिक्षकों को लेकर कह दी दो टूक बातकेके पाठक का राबड़ी देवी ने किया समर्थन, शिक्षकों को लेकर कह दी दो टूक बात

Posted by - फ़रवरी 29, 2024 0
पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के फैसलों का समर्थन…

विकास के झूठे वादे और जीत के खोखले दावे करने वालों के झांसे में नही आएगी हथियाकान्ध पंचायत की जनता:अंजन कुमार

Posted by - नवम्बर 25, 2021 0
( सिद्धार्थ मिश्रा ) पटना : बिहार में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में होनेवाले मतदान को लेकर सभी पंचायतों…

पटना, 08 जून 2022:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज अधिवेशन भवन में इन्वेस्टर्स मीट-सह- बिहार टेक्सटाईल एवं लेदर पॉलिसी 2022 का लोकार्पण किया।

Posted by - जून 8, 2022 0
मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स मीट-सह- बिहार टेक्सटाईल एवं लेदर पॉलिसी, 2022 का किया लोकार्पण • शुभारंभ करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने…

पिता की तरह इन्हें भी जेल में पीना पड़ सकता है सत्तू,तेजस्वी के सत्तू वाले बयान पर भड़की जदयू,

Posted by - अप्रैल 22, 2024 0
पटना (सिद्धार्थ मिश्रा): लोकसभा चुनाव 2024 के बीच तपती गर्मी में चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई। सत्ता पक्ष और विपक्ष…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp