जातीय सर्वे से ठगा महसूस कर रहीं कई जातियां”…सुशील मोदी बोले- सर्वे प्रक्रिया की समीक्षा कराए सरकार

47 0

सुशील मोदी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के एक सांसद सहित अनेक लोग जब सर्वे के आंकड़ों को विश्वसनीय नहीं मान रहे हैं, तब सर्वे प्रक्रिया की समीक्षा कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा…

पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जातीय सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद सत्ता से जुड़ी चुनिंदा जातियों को छोड़ कर लगभग सभी जातियों के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

“सर्वे प्रक्रिया की समीक्षा कराई जानी चाहिए” 
सुशील मोदी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के एक सांसद सहित अनेक लोग जब सर्वे के आंकड़ों को विश्वसनीय नहीं मान रहे हैं, तब सर्वे प्रक्रिया की समीक्षा कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय सर्वे कराने के सरकार के नीतिगत निर्णय पर उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की मुहर लगने के बाद अब कानूनी रूप से सर्वे को लेकर कोई कानूनी मुद्दा नहीं है। भाजपा सांसद ने कहा कि दूसरी तरफ सर्वे की विश्वसनीयता जनता का मुद्दा बन गया है। ऐसी शिकायतें मिलीं कि प्रगणकों ने अनेक इलाकों के आंकड़े घर बैठे तैयार कर लिए। उन्होंने कहा कि वैश्य, निषाद जैसी कुछ जातियों के आंकड़े 8-10 उपजातियों में तोड़ कर दिखाए गए ताकि उन्हें अपनी राजनीतिक ताकत का एहसास नहीं हो। यह किसके इशारे पर हुआ।

“उपजातियों के आंकड़े छुपाए गए”
सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में वैश्य समाज की आबादी 9.5 फीसद से अधिक है लेकिन यह सर्वे में दर्ज नहीं हुआ। जिस जाति-धर्म के लोग वर्तमान सत्ता के साथ हैं, उनकी संख्या को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने के लिए उपजातियों के आंकड़े छुपाए गए। उन्होंने कहा कि जातीय सर्वे पर जो संदेह-सवाल उठ रहे हैं, उनका उत्तर राज्य सरकार को देना चाहिए, पार्टी प्रवक्ताओं को नहीं।

Related Post

डॉ जूही प्रशान्त ने कही कोस्डेंटिका डेंटल स्किन एंड हेयर क्लिनिक के उद्घाटन करते हुए गर्व हो रहा है।

Posted by - फ़रवरी 15, 2024 0
यह क्लिनिक चेहरे,दंत और बालों के लिए सभी सौंदर्य संबंधी गैर-आक्रामक और सर्जिकल प्रक्रियाओं को पूरा करेगा। इन उपचारों में…

बिहार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए ‘बुकबायरुम्स’ का पहला कदम.

Posted by - मई 23, 2022 0
बिहार का पहला स्टार्टअप इंडस्ट्री ओटीए के साथ स्थापित हुआ बुकबायरुम्स पटना- बिहार का पहला स्टार्टअप ओटीए के साथ ‘बुकबायरुम्स’…

मुख्यमंत्री ने गया एवं बोधगया में गंगाजल आपूर्ति योजना का किया शुभारंभ

Posted by - नवम्बर 28, 2022 0
• गंगाजल की उपलब्धता के बाद लोगों की भूगर्भीय जल पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी – मुख्यमंत्री • अगले वर्ष…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp