जीकेसी के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक दिल्ली में संपन्न

63 0

नई दिल्ली 25 मार्च विश्व स्तरीय कायस्थ संगठन ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस की राष्ट्रीय कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक इंडिया इंटरनेशनल के सभागार में आयोजित की गई। बैठक का संचालन ग्लोबल महासचिव अनुराग सक्सेना ने किया। इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए
ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस राजीव रंजन ने कहा कि कायस्थ समाज के समग्र हित में पूरे देश के कायस्थ संगठनों का साझा मंच निर्माण करने का प्रस्ताव करती है। यह मंच कायस्थ समाज के ऐसे मुद्दों विषयों, संदर्भों एवं प्रश्नों के लिए काम करेगा जो कायस्थ समाज के अस्तित्व से जुड़े हैं और जहां समाज की एकता का विराट दर्शन आवश्यक है। जब विरोधी विचारधाराओं से जुड़े घोर स्वार्थी में डूबे विभिन्न राजनीतिक दल सत्ता के लिए एक साथ आ सकते हैं तो एक आचार- एक व्यवहार-एक परिवार भाव से जुड़े हम सभी कायस्थ बंधु भी निस्संदेह एक समान जटिल प्रश्नों के समाधान के लिए एक मंच पर आ सकते हैं।
इसी विषय को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय कार्यसमिति को संबोधित करते हुए प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने कहा कि कोऑप्रेटिव के क्षेत्र में लोगो को आगे लाने की आवश्यकता है। इसके लिए समूह बना कर कार्य करना होगा।ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस ने कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु प्रयास प्ररम्भ किया है। इस प्रयास के साथ मिल कर खड़ा करने की दृष्टि से सम्पूर्ण कायस्थ समाज के सभी बन्धुओं को अपना अपना अंशदान देने की महती आवश्यकता है। ग्लोबल महासचिव अनुराग सक्सेना ने कहा कि जीकेसी के सभी पदाधिकारी अपने सामर्थ्य से कार्य कर रहे हैं। उनका कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जीकेसी सशक्त संगठन बनकर उभरा है हमें उम्मीद है कि किसी का वर्तमान युग में धन का महत्व सभी ओर दृष्टि गोचर होता है सदियों से नौकरी पेशा रहने वाला कायस्थ समाज इस दृष्टि मे निरन्तर जा पिछड़ता जा रहा है। हमारे समाज के एक बड़े वर्ग को हाथ पकड़कर साथ चलना होगा। अन्यथा समृद्धि की दौड़ में वो कोसो दूर होते जा रहे है।
कार्यक्रम में जीकेसी के ग्लोबल उपाध्यक्ष आनंद सिन्हा, मुख्य वित्तीय पदाधिकारी निष्का रंजन, विधि प्रकोष्ठ के ग्लोबल अध्यक्ष अवनीश श्रीवास्तव,
मेजर जनरल अनुज माथुर, राष्ट्रीय संगठन सचिव शुभ्रांशु सक्सेना, सेवा एवं मानविआधिकार प्रकोष्ठ राष्ट्रीय प्रभारी डा नम्रता आनन्द, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक, राष्ट्रीय सचिव दीपश्रेष्ठ,कला संस्कृति राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, आईटी सेल के ग्लोबल महासचिव सौरभ श्रीवास्तव
महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रचना सक्सेना, मीडिया प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव, आईटी राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, नितिन माथुर, नेपाल अध्यक्ष डा पूनम कर्ण , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, राकेश जी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार, पश्चिम बंगाल अध्यक्ष अशोक दास,मधुरेंद्र सिन्हा, प्रभाकर श्रीवास्तव,नंदा कुमारी, हीरा लाल कर्ण, आशुतोष बर्जेश, हरियाणा अध्यक्ष रजनी श्रीवास्तव सुशील श्रीवास्तव, निलेश रंजन, मनीष बादल, मुकेश जौहरी ,मीडिया प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रजेश शंकर, सहित काफी संख्या में कायस्थ जनों ने प्रतिभाग किया।

Related Post

खेल के क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा, लेकिन बिहार में आधारभूत संरचना तक नहीं : श्रेयसी सिंह

Posted by - जनवरी 8, 2024 0
बिहार भाजयुमो स्वामी विवेकानंद जयंती ‘युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान’ के रूप में मनाएगी : भारतेंदु मिश्रा पटना, 8…

लोक जनशक्ति पार्टी ने  24वां  स्थापना दिवस समारोह मनाया पटना के बापू सभागार में

Posted by - नवम्बर 28, 2023 0
रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान बापू सभागार पटना में पार्टी के 24वां  स्थापना दिवस समारोह में आए पार्टी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp