पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में पूर्व सीएम और हम संरक्षक जीतन राम मांझी को बुरी तरह से अपमानित किया था, जिसके बाद नीतीश कुमार की खूब आलोचना हो रही है। वहीं अब मांझी मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ कल यानि 14 नवम्बर को सुबह 11.30 बजे पटना उच्च न्यायलय के निकट मौन प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा है- “मेरे अपमान के सहारे पूरे दलित समाज को जलील करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कल 14 नवम्बर 23 को सुबह 11.30 बजे पटना उच्च न्यायलय के निकट अंबेडकर स्मारक पर एक मौन प्रदर्शन का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी संगठनों के साथ-साथ मैं भी उपलब्ध रहूंगा। जय बिहार।
CM ने विधानसभा में किया था अपमानित
बता दें कि बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बीच जमकर नोकझोक हुई। इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि, ”यह मेरी गलती थी कि मैंने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बना दिया था। दो महीने में ही मेरी पार्टी के लोग कहने लगे कि कुछ गड़बड़ है इन्हें हटाओ, फिर मैं (सीएम) बन गया। वे(जीतन राम मांझी) कहते रहते हैं कि वह भी मुख्यमंत्री थे। वह मेरी मूर्खता के कारण मुख्यमंत्री बने।”
हाल ही की टिप्पणियाँ