हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने शुक्रवार को आरएसएस (RSS) को आड़े हाथों लेते हुए बयान जारी किया है
पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी ने आरएसएस को लेकर बड़ा बयान दिया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने शुक्रवार को आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए बयान जारी किया है. उन्होंने जारी किए गए बयान में सीधा-सीधा आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाया है. कहा है कि बिहार में आतंकी हमला हो सकता है. आरोप लगाने के साथ ही दानिश रिजवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि इस मामले में जांच कराई जाए.
दानिश रिजवान ने कहा- “मदरसे की जांच के लिए अगर कोई डिमांड करता है तो मुझे लगता है कि ये उनका व्यक्तिगत मामला हो सकता है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि अविलंब जिला में, प्रखंड में जहां भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यालय है उसकी जांच करना काफी जरूरी है. हमें ऐसा लगता है कि सूबे की सरकार बदलने के बाद संघ के लोग सूबे में कई जगह बम ब्लास्ट करा सकते हैं. कई जगह आतंकी हमले करा सकते हैं और सांप्रदायिक तनाव फैला सकते हैं.”
सत्ता के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं‘
मांझी की पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने आगे कहा इन सबको देखते हुए संघ के हर कार्यालय की जांच होनी चाहिए. ये लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं. बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज बिहार में भी मदरसों में सर्वे कराया जाना चाहिए. बिहार के सीमावर्ती जिलों में इसकी सबसे अधिक जरूरत है. सर्वे के बाद यह बात सामने आएगी कि इन मदरसों में रहने वाले लोग कौन हैं और क्या कर रहे हैं. बिहार में मदरसों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
हाल ही की टिप्पणियाँ