पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मॉझी एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल हुये मुख्यमंत्री
पटना, 28 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज स्ट्रैंड रोड, पटना में पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मॉझी एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुये। मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया । इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारे का माहौल कायम रहने की दुआ मॉगी। मुख्यमंत्री को शराबबंदी के पक्ष में पैगम्बर मोहम्मद के संदेश से संबंधित एक मोमेंटों भेंट किया गया ।
हाल ही की टिप्पणियाँ