IND vs SA Live: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है.
IND vs SA: अफ्रीकी टीम को जीत के लिए चाहिए केवल 16 रन
दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है और अब लक्ष्य हासिल करने के लिए केवल 16 रनों की दरकार है. भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में निराशाजनक रहा है और यही वजह रही कि 288 रनों का टारगेट भी मेजबान टीम के लिए काफी आसान नजर आ रहा है.
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए 30 रन
दक्षिण अफ्रीका जीत से केवल 30 रन दूर है. जबकि अभी 42 गेंद बाकी हैं. भारतीय टीम के हाथ से यह मैच निकल चुका है. हैरानी वाली बात किया है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर यह मैच जीती, तो सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी.
IND vs SA: 40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 245/3
भारतीय गेंदबाजों ने अब तक बेहद खराब प्रदर्शन किया है और इसका पूरा फायदा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उठाया है. मेजबान टीम जीत के काफी करीब पहुंच चुकी है और अब भारतीय टीम महज औपचारिकता पूरी कर रही है. 40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 245/3
ND vs SA: टेम्बा बावुमा आउट, 37 ओवर के बाद स्कोर 217/3
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को 35 रनों के निजी स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने रासी वैन डेर डूसन आए हैं. मेजबान टीम लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी है और अब जीत का फासला बेहद कम है. 37 ओवर के बाद स्कोर 217/3
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. पहले मैच में मेजबान टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 31 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर आज का मैच गंवाया तो सीरीज भी हार जाएगी. भारतीय टीम हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पिछले मैच में कुछ गलतियां की थीं, जिसकी वजह से टीम मैच हार गई. इस मैच में वे कोई भी गलती नहीं दोहराना चाहेंगे.
भारतीय टीम में हो सकते हैं कुछ बदलाव
पिछले मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से शिखर धवन, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था, जिसकी वजह से टीम मैच हार गई. ऐसे में टीम इंडिया आज के मैच में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले मैच में फ्लॉप रहने वाले कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है, जबकि कुछ युवाओं को मौका दिया जा सकता है.
गेंदबाजों को भी दिखाना होगा दम
टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन पहले वनडे में अच्छी लय में नजर नहीं आए. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए बड़ा स्कोर बना दिया था. दूसरे मैच में बल्लेबाजों के अलावा भारतीय गेंदबाजों को भी अहम भूमिका निभानी होगी, तभी जीत मिल सकेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, मार्को जेनसन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.
हाल ही की टिप्पणियाँ