डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने की चल रही प्रक्रिया
पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में होने वाली जूनियर रेजिडेंट की नियुक्ति में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों व दिव्यांगों को भी मौका मिलेगा। जूनियर रेजिडेंट की नियुक्ति आरक्षण रोस्टर के तहत की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग मेडिकल कालेज सह अस्पतालों में शैक्षिक और आधारभूत संरचनाओं की स्थिति पहले से और बेहतर करने को लेकर निरंतर प्रयास कर रहा है। इसक अलावे डॉक्टर, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर नई नियुक्ति की जा रही है। इस नियुक्ति में स्थाई नियुक्ति में देरी की स्थिति होने पर संविदा के आधार पर खाली पदों पर बहाली की जा रही है।
श्री पांडेय ने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कालेज अस्पतालों के लिए संविदा के आधार पर 1062 जूनियर रेजिडेंट को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही स्वतंत्रता सेनानी के पोता, पोती, नाती और नतिनी के लिए कुल पद का दो प्रतिशत पद आरक्षित किया गया है। अर्थात इनके लिए पंद्रह पद आरक्षित रहेंगे। इसी तरह से दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कुल पद का चार प्रतिशत पद को आरक्षित रखा गया है। अर्थात 31 पद आरक्षित रहेंगे। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने में लगातार प्रयास कर रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधा को उच्च कोटि का बनाया जा रहा है। इलाज,जांच से लेकर दवाएं तक मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मरीजों को घर से अस्पताल तक पहुंचाने को हर दिन चौबीस घंटे मुफ्त में एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। मरीजों का सरकारी अस्पतालों के प्रति विश्वास बढ़ने के कारण सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन दिन बढ़ती जा रही है।
हाल ही की टिप्पणियाँ