ममाज़ क्लब ने जूली स्कूल के बच्चों के साथ अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में UNICEF से श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला तथा श्री निकेत कुमार उपस्थि रहें । उन्होंने बच्चों तथा उनके अभिभावको को शिक्षा का महत्व समझाते हुए बच्चों को आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किए । उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ साफ़- सफ़ाई के बारे में भी जानकारी दी।
बच्चों ने खूबसूरत नृत्य एवम गान से सब का मन मोह लिया। ममाज़ क्लब ने हिंदी और अंग्रेज़ी कविता सुनाने की प्रतियागिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।जूली स्कूल के प्राचार्या सिस्टर पुनीता ने भी बच्चों को जीवन में शिक्षा और स्वास्थ्य का महत्व समझाया। इस अवसर पर ममाज़ क्लब द्वारा बच्चों को स्टेशनरी उपहार के रूप में दिए गए जिससे उन्हें पढ़ाई में मदद मिल सके और प्रोत्साहन भी ।
हाल ही की टिप्पणियाँ