जेडीयू ने कर दिया ऐलान UP में अकेले चुनाव लड़गे, केसी त्यागी ने कहा- निराश होकर लेना पड़ा निर्णय

60 0

जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा पार्टी की पूरी कोशिश थी कि यूपी में जेडीयू बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़े. हमने गठबंधन बनाए रखने की पूरी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी.

जेडीयू (JDU) ने UP Election 2022 के रण में अकेले लड़ने का एलान किया है. पार्टी ने लखनऊ में हुए अहम बैठक के बाद यह एलान कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि यूपी में जेडीयू अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि यूपी में अब तक उनकी पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए 52 लोगों ने आवेदन किया है. केसी त्यागी ने कहा कि बताया कि यह फैसला उन्होंने मजबूरी में लिया है. हमने नाराज नहीं बल्कि निराश होकर अलग चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की मां का निर्विरोध निर्वाचन होना चाहिए.

पूर्वांचल स्पेशल इकोनॉमिक राज्य घोषित हो”

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पूर्वाचल में वाराणसी के सौदर्यीकरण को छोड़ कर पूर्वांचल के दूसरे जिलों में कोई काम नहीं हुआ है. केसी त्यागी ने मांग की कि पूर्वांचल को स्पेशल इकोनॉमिक राज्य घोषित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा हमारी पहली मांग है कि एमएसपी पर क़ानूनी गारंटी दी जाएं. यह किसानों के लिए वरदान साबित होगा.

जातीय जनगणना की भी मांग

इसके साथ ही जेडीयू की मांग है कि कृषि कानून के विरोध के दौरान किसानों पर लगाए गए सारे मुकदमे वापस लिए जाए. जेडीयू ने यूपी चुनाव के पहले भी जातिय जनगणना की मांग की. इसके साथ ही केसी त्यागी ने कहा जिस तरह बिहार में दो उपमुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग से दिया गया उसी तरह यूपी में पिछड़ों को प्रतिनिधित्व देने के लिए उनकी पार्टी प्रतिबद्ध हैं. जेडीयू यहां जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेगा. इस दौरान केसी त्यागी के साथ यूपी जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल भी मौजूद रहे

 केसी त्यागी ने कहा कि वह नारी अस्मिता की लड़ाई लड़ रही हैं उसको आगे बढ़ाना चाहिये. त्यागी ने ये बाते लखनऊ में जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही.

केसी त्यागी ने कहा पार्टी की पूरी कोशिश थी कि यूपी में जेडीयू बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़े. हमने गठबंधन बनाए रखने की पूरी कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. इसलिए हमने नाराज नहीं बल्कि निराश होकर अलग चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. केसी त्यागी ने कहा कि इससे पहले भी दूसरे राज्यों मे जेडीयू ने बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ा है. यूपी में भी हम वैसा ही करेंगे. इसका बिहार से कोई लेना देना नहीं है.

Related Post

आरसीपी सिंह का पता काटा, खुरु महतो होंगे JDU के राज्यसभा उम्मीदवार

Posted by - मई 29, 2022 0
जेडीयू ने केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का पत्ता काट दिया है. पार्टी ने झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक…

बिहार में नीतीश और बीजेपी के बीच बढ़ रही दरार, नीति आयोग की बैठक से सीएम नीतीश कुमार ने बनाई दूरी

Posted by - अगस्त 7, 2022 0
बिहार में इन दिनों राजनीतिक मंथन चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि जेडीयू ने कोई बड़ा फैसला लेने के…

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, बिहार पुलिस में 75543 पदों पर होगी नियुक्ति

Posted by - दिसम्बर 20, 2022 0
बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर नियुक्ति होगी. नीतीश सरकार ने 75543 पदों पर होने वाली बहाली को अपनी मंजूरी…

बिहार के 26 जिलों में पसरा कोरोना, 281 नये मरीजों में पटना के 130 से अधिक, गया की हालत चिंताजनक

Posted by - जनवरी 1, 2022 0
बिहार में कोरोना के मामले शनिवार को फिर तेजी से बढ़े हैं. सूबे में 250 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज…

बिहार में 4063 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, लगातार चौथे दिन आयी कोरोना संक्रमण दर में गिरावट

Posted by - जनवरी 19, 2022 0
राज्य में कोरोना के एक्टिव केस घटर 30,481 रह गये हैं. वहीं, संक्रमण दर लगातार चौथे दिन कम होकर 2.74%…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp